रामनगर. होली त्योहार को लेकर एएसपी दिव्यांजलि जायसवाल के नेतृत्व स्थानीय पुलिस ने होली के पहले फ्लैग मार्च निकाला. इसमें रामनगर बीडीओ अजीत कुमार, थानाध्यक्ष ललन कुमार समेत अन्य कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे. इस दौरान क्षेत्र के लोगों को शांति और सुरक्षा रखने की अपील की गयी. लोगों को शांति से पर्व को मनाने के लिए अपील की गयी. अपील की गयी कि हुड़दंगी अगर मनाही के बावजूद नहीं चेते तो कार्रवाई तय है. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी दर्जन के आसपास गांवों में गए. मठिया, देवराज समेत दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया. मौके पर आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे. जहां लोगों को लेकर शांति रखने की अपील की. सबको कहा कि कोई ऐसी धार्मिक टीका टिप्पणी नहीं करें जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े. उन्होंने कहा कि एक दूसरे के धर्म का सम्मान करें. प्रेम के साथ एक दूसरे के त्योहार में आनंद ले. आदर और भाईचारे के बीच एक दूसरे के साथ रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है