रामनगर. नगर में होली के पूर्व होली मिलन के कार्यक्रम के रूप में अनोखा विवाह देखने को मिला.जिसमे एक गरीब लड़की बसंती की शादी में नगर के लोगों ने सहयोग से अमीर लड़के से कराया. बारातियों में नगर के सैकड़ों गणमान्य शामिल हुए. रथ घोड़ा पर बैठ इनकी सुंदरता आकर्षक दिखाई पड़ी. कौमी एकता और नशा मुक्ति की थीम में झांकी की प्रस्तुति हुई.बारात नर्मदेश्वर शिव मंदिर से होकर भुवनेश्वर चौक तक गई. जिसे देखने नगर के हजारों लोग सड़क पर उतर गए. बसंती के किरदार में नगर के चिकित्सक किरण शंकर झा,उनके दूल्हा मंगरुआ के रूप में सदाकांत शुक्ला की भूमिका रही, संरक्षक के तौर पर संजय मिश्रा,किन्नर के रूप में अरुण एंथोनी, पुलिस के रोल को विजय गुप्ता ने जीवंत किया.इसी तरह बाराती बने सभापति प्रतिनिधि नागेंद्र साह और उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह की उपस्थिति रही.वहीं जोकर के तौर हीरा साह, जानी दुश्मन बने छोटेलाल मदनलाल,जितेंद्र गुप्ता, अलाउद्दीन का रूप में सनी जायसवाल, शराबी का किरदार किशन, आकाश आदि कलाकारों ने निभाया. इसमें राधा कृष्ण झांकी का भी अनोखा चित्रण हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है