20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

चनपटिया थाना क्षेत्र के पुरैना चौबे वार्ड एक निवासी अतुल कुमार वर्णवाल के घर में लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

बेतिया. चनपटिया थाना क्षेत्र के पुरैना चौबे वार्ड एक निवासी अतुल कुमार वर्णवाल के घर में लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना 2 जनवरी को उस समय हुई जब घर में कोई नहीं था. चोरों ने मुख्य दरवाजा और कमरों का ताला तोड़कर गोदरेज से सवा लाख रुपये नकद, कपड़े, बर्तन और सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली. चोरी की कुल कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये बताई जा रही है. घटना के वक्त अतुल कुमार वर्णवाल अपनी साली अदिति कुमारी के पास सामान पहुंचाने राजस्थान के कोटा गए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी चांदनी देवी अपने छोटे भाई आलोक कुमार के जन्मदिन के मौके पर कालीबाग के पश्चिमी करगहिया में गई हुई थीं. अतुल कुमार वर्णवाल ने चनपटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन और नगद रकम की चोरी की जानकारी दी. चोरी किए गए सामान में सोने का हार, झुमका, टीका, नथिया, चांदी का हाथशंकर, पायल, चम्मच, कटोरी, गिलास, हसूली, बिछिया समेत अन्य बर्तन और कपड़े शामिल हैं. वहीं, अतुल कुमार ने पुलिस को यह भी बताया कि उनके बड़े ससुर ब्रजेश प्रसाद और उनके परिवार के लोग उनसे ईर्ष्या रखते हैं. उन्होंने आशंका जताई कि इस घटना में ब्रजेश प्रसाद और उनके परिवार के लोग शामिल हो सकते हैं. पूछताछ के दौरान ब्रजेश प्रसाद और उनके परिजनों ने धमकी देने की भी कोशिश की. पुलिस ने अतुल कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने कहा कि इस मामले में हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है और चोरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel