20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से डायल 112 में तैनात एएसआई अजय का निधन

पुलिस जिला अंतर्गत सेमरा थाना क्षेत्र से एक अत्यंत दुखद खबर सामने आई है.

बगहा. पुलिस जिला अंतर्गत सेमरा थाना क्षेत्र से एक अत्यंत दुखद खबर सामने आई है. सेमरा थाना में डायल 112 पुलिस सेवा में पदस्थापित एएसआई अजय कुमार पांडेय का ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इस हृदय विदारक घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है एएसआई अजय कुमार पांडेय नियमित ड्यूटी पर तैनात प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई अजय कुमार पांडेय नियमित ड्यूटी पर तैनात थे. बुधवार की रात भी वे अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना में मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, बगहा पहुंचाया .अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.संजय कुमार गुप्ता ने जांच के साथ ही प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान ही एएसआई अजय कुमार पांडेय ने दम तोड़ दिया.डॉ. संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का प्रतीत होता है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. सेमरा थाना सहित पूरे बगहा पुलिस जिला में शोक की लहर इस दुखद समाचार के फैलते ही सेमरा थाना सहित पूरे बगहा पुलिस जिला में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस अधिकारियों और जवानों ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं मिलनसार अधिकारी के रूप में याद किया. इधर, मृत एएसआई के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके बगहा पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन की ओर से आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में सुरक्षित रखवाया गया है. पूर्णिया जिला के मूल निवासी थे एएसआई अजय कुमार पांडेय बताया गया है कि दिवंगत एएसआई अजय कुमार पांडेय पूर्णिया जिला के मूल निवासी थे. उनके असामयिक निधन से न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे पुलिस विभाग को अपूरणीय क्षति पहुंची है. इस दुखद घटना पर डीआइजी सह एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र,रामनगर एसडीपीओ रागिनी कुमारी एवं पुलिस निरीक्षक रामनगर अभय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए संवेदना प्रकट की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel