22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पीएम आवास योजना के 1130 लाभार्थियों की हो सकती है गिरफ्तारी, जानें क्या है पूरा मामला

पीएम आवास योजना के तहत लोगों को मकान बनाने के लिए सरकार की ओर से पहली किस्त की राशि जारी कर दी गयी थी. लेकिन, इनमें से कुछ लोगों ने पैसे लेकर भी मकान नहीं बनाया. जिसके बाद जिला प्रशासन इनके विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी में है.

सासाराम में पीएम आवास योजना के तहत पैसों को गटक कर मकान नहीं बनाने वाले जिले के 1130 लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने बीते दिनों मकान नहीं बनाने वाले लोगों को चिह्नित कर मकान का पैसा वापस करने के लिए नोटिस जारी किया है. नोटिस के बावजूद 1130 लोग योजना के पैसों को वापस नहीं लौटाते हैं, तो उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रशासन वारंट जारी करायेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है.

कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया

यह पूरा मामला प्रधानमंत्री आवास योजना का है, जहां योजना के तहत लोगों को मकान बनाने के लिए सरकार की ओर से पहली किस्त की राशि जारी कर दी गयी थी. लेकिन, इनमें से कुछ ऐसे लाभुक निकले जो, योजना की राशि को प्राप्त कर हजम गये, पर मकान बनाना मुनासिब नहीं समझा. ऐसी अनियमितता व धांधली करने वाले लाभुकों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है. इसके बाद अब ऐसे लाभुकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कराने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है.

आवास बनाने में रुचि नहीं लेने वाले लाभुकों पर नकेल कसने का निर्देश

विभाग के अनुसार, पीएम आवास योजना की राशि प्राप्त करने के बावजूद आवास नहीं बनाने वाले जिले के 1130 लाभुकों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज किया है, जहां इन लाभुकों से योजना के पैसा वसूलने की कार्रवाई होगी. इसको लेकर उपविकास आयुक्त (डीडीसी) ने सख्त रूप से संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया है. इस क्रम में डीडीसी ने जिले के सभी बीडीओ को आवास बनाने में रुचि नहीं लेने वाले लाभुकों पर नकेल कसने के लिए सख्त निर्देश दिया है.

सबसे अधिक दिनारा प्रखंड के लाभुकों पर हुई कार्रवाई

पीएम आवास योजना की राशि प्राप्त करने के बावजूद आवास नहीं बनाने के मामले में जिले के दिनारा प्रखंड सबसे आगे है. विभाग के अनुसार, सबसे अधिक दिनारा प्रखंड के लाभुक है, जो योजना के पैसा लेकर अब तक आवास नहीं बनाया है. उक्त प्रखंड में सैकड़ों ऐसे लाभुक है, जो योजना के राशि लेकर अब तक आवास नहीं बनाये हैं. इस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन अब तक करीब प्रखंड के सौ से अधिक लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज करने की कार्रवाई की है.

Also Read: बिहार में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों पर कार्रवाई, जानें क्यों 822 लोगों पर सर्टिफिकेट केस हुआ दर्ज?

कई लाभुक इस योजना से वंचित

एक ओर प्रशासन पीएम आवास योजना के पैसे लेकर मकान नहीं बनाने वाले के लाभुकों के विरुद्ध कार्रवाई करने में सक्रियता दिखा रही है, तो दूसरी ओर योजना के कई योग्य व हकदारों को लाभान्वित करने के प्रति गंभीर नहीं है. जानकारों के अनुसार, कुछ कुछ ऐसे लाभुक है, पूरी तरह हकदार और लिस्ट में नाम होने के बावजूद अब तक उन्हें उक्त योजना से वंचित है. वहीं विभाग के अनुसार, करीब ऐसे 12 लाभुक, जिन्हें उक्त योजना के तहत मकान बनाने के लिए अब तक राशि मुहैया नहीं हो पायी है.

Also Read: बिहार में 3.61 करोड़ रुपये की बिजली चोरी, विद्युत विभाग को जुगाड़ मशीन से लगाया चूना, जानिए कैसे हुआ खुलासा?

क्या बोले अधिकारी

रोहतास जिला के उपविकास आयुक्त शेखर आनंद ने इस संबंध में कहा कि पीएम आवास योजना के तहत हर योग्य गरीब तबके के लोगों का पक्का मकान बने, इसके लिए अग्रेतर प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, कुछ लाभुक ऐसे भी हैं, जिन्हें तमाम प्रयासों से जागरूक करने के बाद भी आवास निमार्ण में रुचि नहीं ले रहे हैं. ऐसे लाभुकों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है.

Also Read: Sarkari Job: बिहार में शिक्षा के बाद अब इन विभागों में भी होगी बंपर बहाली, हजारों पदों पर होगी नियुक्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें