20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े भाई की साली से शादी की जिद पर अड़े युवक ने आग लगा कर दे दी जान

थाना क्षेत्र की अमारी पंचायत अंतर्गत रमजानपुर गांव में एक युवक ने आग लगाकर जान दे दी. घटना शुक्रवार की देर रात थाने के अमारी रमजानपुर गांव में होना बताया जा रहा है.

छौड़ाही. थाना क्षेत्र की अमारी पंचायत अंतर्गत रमजानपुर गांव में एक युवक ने आग लगाकर जान दे दी. घटना शुक्रवार की देर रात थाने के अमारी रमजानपुर गांव में होना बताया जा रहा है.इस घटना में गंभीर रूप से झुलसे युवक मो.तालिम (18 वर्ष) की शनिवार को बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.बताया जाता है कि मृतक तालीम अपने बड़े भाई की साली से शादी करने की जिद पर अड़ा था,लेकिन घर के लोग एवं उसकी मां एक घर से दो बहू लाने की बात से इंकार कर रही थी. शुक्रवार रात भी इसी बात को लेकर वह मां को मनाने की कोशिश में था.बात नहीं बनने पर वह आग लगाकर जान दे देने की बात करने लगा.घर वालों ने उसकी धमकी को नजरअंदाज कर दिया,लेकिन वह शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा लिया. आग से शरीर जलने लगा तो वह जान बचाने के लिये घर के बाहर खेत में बारिश के पानी में लोटपोट हो कर आग बुझाया.बताया जाता है कि सारी रात वह बेहोशी की हालत में ही खेत में पड़ा रह गया. सुबह घर के लोगों ने इलाज के लिये उसे छौड़ाही सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि मृतक तालीम चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था.उसे तीन बहनें भी हैं. पिता मो.सुलेमान का बहुत पहले इंतकाल हो चुका था.मां मोसोमात फातिमा का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.मृतक का बड़ा भाई मो. साबिर ने बताया कि घर के लोग इतना नहीं समझ पाये कि तालिम शादी के लिए अपनी जान दे देगा.सदर अस्पताल से मृतक का शव रमजानपुर पहुंचते ही छौड़ाही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.पुलिस को मृतक के घर से केरोसिन तेल का गैलन भी मिलने की बात बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है. इस संबंध में छौड़ाही थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सुमित शेखर ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने एवं मामले की पड़ताल के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें