कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में डब्ल्यूएडीएस फाउंडेशन के इंद्रनील घोष द्वारा प्रस्तुत जल संरक्षण पर जागरूकता सत्र था, जिसमें उन्होंने भूजल पुनर्भरण के व्यावहारिक उपाय साझा किया. इसके बाद शशि भूषण पांडेय द्वारा मैजिक पिट की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया गया. जिसमें ग्रे वाटर (उपयोग किए गए जल) के क्षैतिज प्रवाह द्वारा भूजल स्तर बढ़ाने की विधि दर्शायी गयी. पर्यावरणीय संरक्षण की दिशा में प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण एवं पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. रिफाइनरी कर्मचारियों एवं टाउनशिप वासियों को पौधे वितरित किया गया. साथ ही बेगूसराय जिला योजना पदाधिकारी के सहयोग से ओमर हाइ स्कूल, विष्णुपुर को 5,000 पौधे प्रदान किया गया. कार्यक्रम का समापन मैजिक पिट सिस्टम के सजीव प्रदर्शन एवं एक संवाद सत्र के साथ हुआ. जिसमें प्रतिभागियों को जल संरक्षण के सरल एवं प्रभावशाली उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया. इसकी जानकारी देते बरौनी रिफाइनरी के कॉरपारेट संचार प्रबंधक मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि यह आयोजन इंडियन ऑयल की पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता एवं सतत विकास की दिशा में उठाये गये कदमों का प्रतीक रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

