19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौनी रिफाइनरी में मनाया गया विश्व जल दिवस

बरौनी रिफाइनरी में 22 मार्च 2025 को विश्व जल दिवस के अवसर पर ग्लेशियर संरक्षण विषय पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

बेगूसराय. बरौनी रिफाइनरी में 22 मार्च 2025 को विश्व जल दिवस के अवसर पर ग्लेशियर संरक्षण विषय पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जल संरक्षण की आवश्यकता और पर्यावरणीय स्थिरता को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया. कार्यक्रम में बरौनी रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) संजय रायज़ादा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एस के सरकार एवं मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं व एचएसइ) हंसराज गणवीर शामिल थे. कार्यक्रम के आरंभ में उप महाप्रबंधक (एचएसइ) आर के सामद द्वारा स्वागत भाषण में जल संरक्षण की आवश्यकता और सामूहिक उत्तरदायित्व पर बल दिया गया. इसके पश्चात सत्य प्रकाश के नेतृत्व में सभी उपस्थितजनों ने जल संरक्षण शपथ ली और जल संसाधनों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की. अपने संबोधन में उन्होंने जलवायु परिवर्तन के कारण ग्लेशियरों पर पड़ने वाले प्रभाव को रेखांकित करते हुए जल संरक्षण के तत्काल उपायों पर बल दिया.

कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में डब्ल्यूएडीएस फाउंडेशन के इंद्रनील घोष द्वारा प्रस्तुत जल संरक्षण पर जागरूकता सत्र था, जिसमें उन्होंने भूजल पुनर्भरण के व्यावहारिक उपाय साझा किया. इसके बाद शशि भूषण पांडेय द्वारा मैजिक पिट की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया गया. जिसमें ग्रे वाटर (उपयोग किए गए जल) के क्षैतिज प्रवाह द्वारा भूजल स्तर बढ़ाने की विधि दर्शायी गयी. पर्यावरणीय संरक्षण की दिशा में प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण एवं पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. रिफाइनरी कर्मचारियों एवं टाउनशिप वासियों को पौधे वितरित किया गया. साथ ही बेगूसराय जिला योजना पदाधिकारी के सहयोग से ओमर हाइ स्कूल, विष्णुपुर को 5,000 पौधे प्रदान किया गया. कार्यक्रम का समापन मैजिक पिट सिस्टम के सजीव प्रदर्शन एवं एक संवाद सत्र के साथ हुआ. जिसमें प्रतिभागियों को जल संरक्षण के सरल एवं प्रभावशाली उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया. इसकी जानकारी देते बरौनी रिफाइनरी के कॉरपारेट संचार प्रबंधक मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि यह आयोजन इंडियन ऑयल की पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता एवं सतत विकास की दिशा में उठाये गये कदमों का प्रतीक रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel