8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने अधिकार के लिए गांवों में आगे बढ़ रही हैं महिलाएं : पीओ

हसनपुर बागर में आजाद महिला ग्राम संगठन एवं आस्था जीविका महिला ग्राम संगठन के बैनर तले महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को किया गया.

नावकोठी. हसनपुर बागर में आजाद महिला ग्राम संगठन एवं आस्था जीविका महिला ग्राम संगठन के बैनर तले महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को किया गया. मुखिया विजय पासवान,प्रदान के गौतम गोस्वामी,मनरेगा पीओ पंकज कुमार एवं सीसी रोहित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.पीओ श्री कुमार ने कहा कि महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है.शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा कृषि एवं रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं की अग्रणी भूमिका है. संवाद का उद्देश्य महिलाओं में जागरूकता लाना और उन्हें उन संस्थाओं एवं अवसरों से जोड़ना है. जीविका से जुड़कर महिलाओं में जागृति आयी है.अपने अधिकार के लिए गांव में महिलाएं आगे बढ़ रहीं हैं. राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी मिलने से उसका लाभ बढ़ चढ़ कर लें रही हैं. सरकार भी महिलाओं को सहायता पहुंचाने में मदद कर रही है.आयोजित महिला संवाद के माध्यम से महिलाओं के लिए आरक्षण, नशा मुक्ति अभियान,बाल विवाह, दहेज प्रथा,जीविका से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. जीविका दीदियों ने अपने-अपने अनुभव को साझा किया.प्रचार रथ द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु चलाये जा रहे योजनाओं का लघु फिल्म दिखाकर लाभ लेने के तरीके को बताया गया. महिला संवाद में सीसी विकास कुमार, कुंदन कुमार, बरखा कुमारी, रोहित कुमार, रेणु कुमारी, रूपम कुमारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel