नावकोठी. पैसा मांगने के आरोप में नावकोठी थाने में पदस्थापित महिला पुलिस ऑफिसर को पुलिस कप्तान ने निलंबित कर दिया है. सोशल मीडिया यूट्यूब पर महिला सब इंस्पेक्टर लीलावती का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह धारा हटाने के एवज में पैसा मांगती नजर आ रही हैं. यह वीडियो 10 अगस्त को एक व्यक्ति से नावकोठी थाना कांड संख्या 160/25 में धारा हटाने को लेकर बातचीत के दौरान बनाया गया था. आरोपी मो तनवीर से फोन पर हुई बातचीत में पैसे की मांग की पुष्टि हुई. वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी बखरी को जांच का आदेश दिया. जांच में लीलावती द्वारा धारा हटाने के लिए पैसों के लेन-देन की बात सत्य पायी गयी. इसके बाद एसपी ने कर्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता के आरोप में विभागीय कार्रवाई शुरू करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि में उन्हें केवल सामान्य जीवन यापन भत्ता दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

