22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगलगी की घटना में जख्मी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मुख्य बाजार के आशा पोखर मोहल्ला में बीते गुरुवार की देर शाम अगलगी के दौरान जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान नियाज अहमद के 70 वर्षीय पत्नी खैरू निशा के रूप में की गयी है.

बखरी. मुख्य बाजार के आशा पोखर मोहल्ला में बीते गुरुवार की देर शाम अगलगी के दौरान जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान नियाज अहमद के 70 वर्षीय पत्नी खैरू निशा के रूप में की गयी है. मालूम हो कि खाना बनाने के दौरान फूस के घर में आग लग गयी थी. जिसमें गैस सिलेंडर भी आवाज किया था. इस घटना में झुलसकर दो लोग जख्मी हो गये थे. इस बाबत स्थानीय गुड्डू खलीफा ने बताया कि लोगों के मदद से मृतक महिला को बखरी पीएचसी लाया था. जहां बेहतर इलाज हेतु रेफर किए जाने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन पांच दिनों के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर बीते मंगलवार को पीएमसीएच रेफर किया गया. परंतु परिजनों ने जख्मी महिला को लेकर बेगूसराय स्थित एक निजी क्लिनिक में इजाज के लिए भर्ती कराया. जहां बुधवार की अहले सुबह उक्त महिला की मौत हो गयी. इधर कागजी प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात महिला के डेढ़बडी घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जिससे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. बताते चलें कि मृतक को तीन पुत्र और तीन पुत्री है. वहीं पति के गुजरे हुए कई साल हो चुके हैं. इस घटना में दो लोगों के घर तथा उसमें रखे लाखों रुपये नगदी व बेशकीमती सामान जलकर राख हो गयी थी. 21 वर्षीय लड़की के साथ पड़ोस के जीजा ने किया दुष्कर्म बलिया. थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात एक 21 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी ने बताया कि एक 21 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी कर ली गयी है. जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पीड़िता ने घटना के संबंध में बताया है कि वह मंगलवार की रात अपने घर में थी. इसी दौरान पड़ोस के एक चचेरा जीजा ने बहला-फुसला कर भूसा वाले रूम में ले गया जहां दबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपित गांव के एक वार्ड सदस्य का दामाद है. आरोपित की पहचान खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के पटराटा गांव निवासी उमा रंजन पासवान के रूप में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के द्वारा पीड़िता का मेडिकल जांच कराकर न्यायालय में बयान के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel