11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमसभी को हिंदी भाषा का सम्मान करने की है जरूरत : अमरेश शांडिल्य

जिला साहित्य अकादमी, बेगूसराय की ओर से स्थापना दिवस पर आयोजित हिन्दी दिवस-सह-सम्मान समारोह के अवसर पर कर्मयोगी सभागार कर्मचारी भवन में आयोजित की गयी.

बेगूसराय. जिला साहित्य अकादमी, बेगूसराय की ओर से स्थापना दिवस पर आयोजित हिन्दी दिवस-सह-सम्मान समारोह के अवसर पर कर्मयोगी सभागार कर्मचारी भवन में आयोजित की गयी. अध्यक्षता अमरेश शांडिल्य एवं संचालन पूर्व प्राचार्य सच्चिदानंद पाठक ने की. स्वागत भाषण डॉ रामरेखा सिंह ने एवं जिला साहित्य अकादमी के इतिहास को संपादक नरेन्द्र कुमार सिंह ने रखी. सभा को संबोधित करते हुए प्रलेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र राजन ने कहा कि आज ग्लोबल भाषा हिंदी है. बाजार को हिंदी की जरूरत है. इसने इसे अपनी भाषा बना लिया है. हिन्दी को दुनिया की सभी भाषा को अपने में पचाने की ताकत है. इसलिए हिन्दी भाषा महान है. सेवानिवृत पूर्व आईजी उमेश कुमार सिंह ने कहा कि ने भी अपनी बातों को विस्तार से रखा. अध्यक्षीय भाषण देते हुए अमरेश शांडिल्य ने कहा कि आज हिंदी बोलने में हमें हीनता का बोध होता है जबकि अंग्रेजी में श्रेष्ठता होती है. हिन्दी को उस कुंठा से निकलने की जरूरत है. हिंदी में ज्यादा प्रयोग नहीं कीजिए हिंदी को हिंदी ही रहने दीजिए. सेवानिवृत शिक्षक राजेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि विदेश में भी जो अपने देश के लोग हैं वे हिंदी में ही बोलते हैं. आज गांव-गांव में अंग्रेजी स्कूल खुल रहे हैं यह हिंदी की दुर्दशा है. सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले साहित्यकार सर्वश्री भुवनेश्वर प्रसाद सिंह (गेहुनी) भुवन को डॉ आनंद नारायण शर्मा सम्मान, राजकिशोर सिंह (बीहट)को जनार्दन प्रसाद सिंह स्मृति सम्मान, स्वाति गोदर (बेगूसराय) को डॉ वचनदेव कुमार स्मृति सम्मान, मिथिलेश मिश्र (छतौना) को वैद्यनाथ चौधरी स्मृति सम्मान, रंजीत पंडित (आगापुर) को रामावतार यादव शक्र स्मृति सम्मान, रूपम झा (वीरपुर) को शिवनंदन सिंह स्मृति सम्मान से नवाजा गया. पत्रकारिता के क्षेत्र में विनोद कुमार (दहिया) को कामता प्रसाद सिंह स्मृति सम्मान, मो उमर खान (बखरी) को जावेद इकबाल स्मृति सम्मान प्रदान किया गया. रंगकर्म के क्षेत्र में रवि रंजन (बेगूसराय) को अशोक पाठक स्मृति सम्मान मंचस्थ अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया. धन्यवाद ज्ञापन रंगकर्मी अनिल पतंग ने की. इस अवसर पर साहित्य अकादमी के जिला महासचिव अग्निशेखर, अशांत भोला दुर्गा प्रसाद राय, राम कुमार सिंह, प्रभात कुमार प्रभाकर, प्रो अनिल प्र सिंह, ई कन्हैय पंडित, अमर शंकर झा सुब्बा, मनोरंजन विप्लवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel