बछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता आशा संघ के प्रखंड अध्यक्ष डेजी कुमारी ने किया. बैठक में उपस्थित आशा कार्यकर्ता विद्या देवी, विभा कुमारी, मीरा देवी, पूनम कुमारी, उर्मिला देवी, रब्बी कुमारी, रंजू देवी, किरण देवी, ममता देवी, रेखा देवी, सीता देवी, रिंकू देवी, अनिता देवी, स्वेता देवी, शोभा कुमारी, रीता देवी, विद्या देवी ने बताया कि आशा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत पदाधिकारी के द्वारा शोषण किया जा रहा है. प्रत्येक कार्य में नजराना मांगा जा रहा है जो आशा नजराना नहीं देती है उनका काम नहीं किया जाता है. उन्होंने बताया कि जननी बाल सुरक्षा योजना का लेट से डिमांड पर्ची जमा करने पर स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा राशि की मांग की जाती है. जो आशा राशि जमा नहीं करता है उन्हें भुगतान नहीं करने की धमकी दी जाती है. स्वास्थ्य उपकेंद्र के अन्तर्गत आशा कार्यकर्ताओं का इंसेंटिव राशि के भुगतान करने पर प्रति हजार तीन सौ रुपया लिया जा रहा है. जो आशा कार्यकर्ता अग्रिम राशि नहीं देते हैं उन्हे इंसेंटिव नही दिया जाता है. जन्म प्रमाण पत्र विगत सात से आठ माह से नहीं बन रहा है, और उसमें भी राशि की मांग की जा रही है. प्रसव प्रीड़िता के परिजन से एएनएम व जीएनएम के द्वारा मनमाने तरीके से राशि की वसूली जाती है, मासिक कार्य के दवा के समय भी राशि की वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि आशा कर्मी के ड्रेस के लिए भी पांच सौ रुपया प्रति आशा कर्मी से लिया जा रहा है. लेकिन जब अवैध वसूली की शिकायत प्रभारी से की जाती है तो उन्हें किसी शिकायत के बारे में कोई जानकारी नहीं है कहकर बात को टालमटोल कर देते हैं. आशा को संबोधित करते हुए आशा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता राय ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस कदर भ्रष्टाचार व्याप्त है कि प्रत्येक कुर्सी पर राशि चाहिए तब कहीं काम होता है और इस भ्रष्टाचार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी संलिप्त हैं. उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो हम जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे. मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आशा के द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के जांच के बाद स्वास्थ्यकर्मी समेत पदाधिकारी पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है