नावकोठी. समसा पंचायत के वार्ड नंबर 13 आद्रा भवन में वार्ड विकास योजना निर्माण को लेकर ग्रामीणों की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य गौतम गोस्वामी ने किया. उन्होंने कहा कि समसा पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने की शुरुआत हो गई है. प्रदान संस्था के द्वारा इस पंचायत का चयन किया गया है. उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया कि किस प्रकार योजनाओं का चयन करना है.वार्ड के सभी लोगों को इससे लाभान्वित होने के तरीके भी बताये.इसमें रुचि लेने तथा सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की.पंचायत के सामुदायिक विकास और व्यक्तिगत योजनाओं के चयन को लेकर प्रत्येक वार्ड में सामूहिक रूप से रोड मैप तैयार किया जा रहा है.ताकि पंचायत का अंतिम पायदान पर रहने वाले नागरिक भी इस विकास की योजना से अछूता नहीं रहे. इस अवसर पर प्रदान के एमटी बीआरपी एवं अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

