बेगूसराय. बुधवार को वीर कुंवर सिंह चौक पर उनकी 248 वी जयंती विजय दिवस रूप में मनायी गयी. जिसकी अध्यक्षता निगम पार्षद गौरव सिंह राणा ने की. मौके पर नगर निगम के मेयर पिंकी देवी, उपमेयर अनिता देवी, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, संजय कुमार, आर्यभट्ट के प्राचार्य अशोक सिंह अन्य नेताओं ने वीर कुंवर सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन निवेदित किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वीर कुंवर सिंह 450 सिपाहियों के कैप्टन सी डेंबर के नेतृत्व में सोन नदी के किनारे उस पार, पहुंचे तभी वीर कुंवर सिंह के बहादुर सिपाहियों ने उन पर आक्रमण, गोलियों से अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी. जिसमें कैप्टंसी डेनवर मारा गया. ऐसे वीर कुंवर सिंह को शत शत नमन.
वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर लाेगों ने किया माल्यार्पण
इस अवसर पर नगर निगम के मेयर पिंकी देवी ने कहा कि वीर कुंवर सिंह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम योद्धा थे विश्व इतिहास में पहली घटना है. इस अवसर पर उपमेयर अनिता राय ने कहा कि वीर कुंवर सिंह ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी जिन 26 जुलाई 1857 के जबरदस्त घटना है जब 450 सैनिकों कैप्टन सी के नेतृत्व में सोन नदी पार की. इस अवसर पर पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि वीर कुंवर सिंह 23 अप्रैल 1777 को बिहार के जगदीशपुर में एक जमींदार परिवार में जन्म हुआ था. उनके पिता शाब जादा सिंह सियासत के बहुत बड़े जमींदार थे. उन्होंने अंग्रेजों काे छक्का छुड़ाने के लिए अपने क्रांतिकारी संगठनों को मजबूत किया था. इस अवसर पर मुखिया संघ के बिहार सचिव रमेश सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंहअपने गढ़ में हथियार और गोला बारूद बनाने का कारखाना खोल रखा था. ऐसे महान योद्धा वीर कुंवर सिंह को शत शत नमन करता हूं. इस अवसर पर जेपी सेनानी के बिहार के अध्यक्ष शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के जिला सचिव व शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी थे. स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी, वह आज भी अनुकरणीय है. इस अवसर पर समाजसेवी राकेश रोशन ने कहा कि वीर कुंवर सिंह के विचारों को शत-शत नमन करता हूं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

