चेरियाबरियारपुर.
गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र कुंभी गांव में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी निषाद के चचेरे मामा को नकाबपोश बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. हालांकि गोली पीड़ित के पैर में लगी है. जिससे वे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. जानकारी अनुसार उक्त गांव निवासी भरत सहनी के 55 वर्षीय पुत्र मालिक सहनी को गोली लगी है. परिजनों के अनुसार मालिक गांव के ही भगवती स्थान चौक स्थित अपने परचून की दुकान को बंद करने की तैयारी में जुटे थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने लगभग आधा दर्जन राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दिया. जिसमें से दो गोली मालिक के पैर में लगी तथा अन्य गोलियां दुकान के फ्रीज व अन्य सामानों में धंस गयीं. ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी. सूचना पर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल स्थल पर पहुंच जख्मी को इलाज के लिए भेजकर छानबीन में जुट गयी. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश मालिक से बिना पैसा दिये सामान लेना चाहता था. सामान नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के महज पांच घंटे बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का किया उद्भेदन : गोलीबारी की घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी. तथा महज पांच घंटे बाद ही घटना में शामिल तीनों आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचते हुए मामले का उद्भेदन कर दिया. घटना के बाबत एसपी मनीष ने चेरिया बरियारपुर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के समक्ष मामले का उद्भेदन कर दिया. एसपी ने बताया घटना घटना के तुरंत बाद एसडीपीओ मंझौल नवीन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर तीन बदमाशों को धर दबोचा गया. उन्होंने बताया कि विनिषा के एंड स्वीट्स की दुकान पर दुकानदार से गुटखा एवं सिगरेट लेने तथा पैसा नहीं देने के विवाद में दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने दुकानदार कुंभी गांव निवासी मालिक सहनी पर जान मारने की नीयत से गोली फायर किया गया. पुलिस ने तीनों बदमाश इसी गांव निवासी रामकुमार यादव के पुत्र देशू यादव उर्फ अमरेश कुमार, लालबाबू यादव के पुत्र अमरजीत यादव एवं प्यारे पासवान के पुत्र भगलू उर्फ सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक टीवीएस मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, एक पिस्टल एवं एक खोखा बरामद किया गया है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है तथा लोग पुलिस की तत्परता की सराहना कर रहे हैं. छापेमारी दल में डीएसपी के अलावे थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि सुमन कुमार, छौड़ाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, पुअनि कंचन कुमार दास के अलावे डीआइयू बेगूसराय की टीम एवं शस्त्र बल के सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है