17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंसूरचक में मां काली की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बलान नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

प्रखंड के महेंद्र गंज स्थित माता काली मंदिर से मूर्ति विसर्जन के लियें महेंद्र गंज शिव मंदिर घाट पहुंचा जहां पानी में मूर्ति को प्रवाह करने के दौरान दो युवकों का पैर फिसल कर अधिक पानी में चला गया और मूर्ति के नीचे दब गया.

मंसूरचक. प्रखंड के महेंद्र गंज स्थित माता काली मंदिर से मूर्ति विसर्जन के लियें महेंद्र गंज शिव मंदिर घाट पहुंचा जहां पानी में मूर्ति को प्रवाह करने के दौरान दो युवकों का पैर फिसल कर अधिक पानी में चला गया और मूर्ति के नीचे दब गया.उक्त युवकों को पानी में डूबते देख दर्जनों लोग पानी में कूद कर दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक लाया गया.इसकी सूचना पाते ही थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंच कर उक्त दोनों युवकों के गंभीर हालात को देख अपनी पुलिस गाड़ी से बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया. जिसकी मौत रास्ते में ही हो गयी.मृतक युवक गणपतौल पंचायत के वार्ड संख्या -5 स्थित वीरगंज निवासी दिनेश महतों का करीब 27 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार एवं इसी गांव के निवासी शंकर महतो का करीब 26 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार हैं.मौत की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.देखते ही देखते मंसूरचक -समसा, मंसूरचक बाजार रोड लोगों के हुजुम से जाम घंटो जाम लगी रही.घटना स्थल पर अंचलाधिकारी सुजीत कुमार, बीडीओ सुभाष कुमार भी पहुंच कर प्रशासनिक प्रक्रिया में लगें हुये देखे गये. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में आक्रोशित लोगों की भीड़ को नियंत्रित करवाने में पुलिस बल जुटी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel