Bihar News: बिहार में बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के जाफरनगर गांव के पास NH-31 दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. घास लेकर लौट रहे किसानों से भरे ट्रैक्टर को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया. इस हादसे में दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतकों और घायलों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले किसानों की पहचान मल्हीपुर गांव निवासी 52 वर्षीय बुलबुल यादव और 50 वर्षीय छोटेलाल रजक के रूप में हुई है. घायलों में बीरबल यादव समेत चार अन्य किसान शामिल हैं. डॉक्टरों ने बीरबल की हालत चिंताजनक बताई है. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया.
मरम्मत कर लौट रहे थे सभी किसान
ग्रामीणों के अनुसार, सात किसान घास काटकर लौट रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर खराब हो गया था, जिसे रात में मिस्त्री बुलाकर ठीक कराया गया. मरम्मत के बाद सभी किसान ट्रैक्टर से वापस लौट रहे थे कि जाफरनगर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया.
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चालक हिरासत में
हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से PHC भेजा. वहां डॉक्टरों ने बुलबुल यादव और छोटेलाल रजक को मृत घोषित कर दिया. साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं. ट्रक और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. वहीं, ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Also Read: औरंगाबाद से दरभंगा सिर्फ 3 घंटे में, बिहार के इस एक्सप्रेसवे पर 100 Km की स्पीड से दौड़ेंगी गाड़ियां

