10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : स्नान के दौरान गंडक में डूबे दो बच्चे, एक की मौत, दूसरे की खोज जारी

Begusarai News : कीर्ति टोल आहोक घाट गांव के समीप गंडक नदी में स्नान करने के क्रम में दो बच्चे एक साथ डूब गए जिससे गांव में खलबली मच गई.

साहेबपुरकमाल. कीर्ति टोल आहोक घाट गांव के समीप गंडक नदी में स्नान करने के क्रम में दो बच्चे एक साथ डूब गए जिससे गांव में खलबली मच गई. सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने घाट पर पहुंचकर बच्चे को पानी से बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए. घटना के कुछ देर बाद एक बच्चे को बरामद कर तुरत उसे खगड़िया हॉस्पिटल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान रहुआ पंचायत के कीर्ति टोल आहोक घाट निवासी रबिन यादव का 8 वर्षीय पुत्र अरव कुमार के रूप में हुई है. जबकि अमरजीत यादव के करीब 6 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की तलाश जारी है.

साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के कीर्ति टोल आहोक घाट गांव के पास की घटना

बताया जाता है कि रबिन यादव के पिता का श्राद्धकर्म के अवसर पर शनिवार को घर के समीप भजन कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था. जिसमे पूरे परिवार के लोग व्यस्त थे. इसी बीच अरव कुमार और सूरज कुमार घूमते हुए गंडक नदी के पास पहुंच गए और नदी में स्नान करने लगे. बच्चों को नदी की गहराई का कुछ अंदाज नहीं होने के कारण अरव कुमार और सूरज बारी बारी से गहरे खाई की चपेट में आकर डूब गया. चूंकि कोई बड़ा लोग साथ मे नहीं था इसलिए बचाने का कोई प्रयास नहीं हुआ. वहीं पास खड़ी एक बच्ची ने दोनों को डूबते देख तुरंत गांव की ओर भागी और घटना की सूचना परिजनों की दी. डूबने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की बरामदगी के कोशिश में जुट गए और अरव को बरामद कर हॉस्पिटल ले गया जहां मृत घोषित होने पर चीख पुकार मच गया.जबकि सूरज की तलाश जारी है.ग्रामीणों के अनुसार दोनों एक ही परिवार का बच्चा है. दोनों चचेरा भाई था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel