बरौनी . फुलवड़िया थाना पुलिस ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो वाहन, नकद रुपये और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गयी है. फुलवड़िया थानाध्यक्ष ने बताया कि झारखंड के बोकारो जिले के निवासी लगभग 25 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार एवं 26 वर्षीय निखिल कुमार को 792 लीटर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक सफेद रंग की स्काॅर्पियो, एक सफेद पिकअप वाहन, एक हजार रुपये नकद, दो स्मार्टफोन और तीन एटीएम कार्ड भी जब्त किये हैं. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपितों को बेगूसराय जेल भेज दिया गया है. सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन पर शराब की भारी खेप लायी जा रही है और स्काॅर्पियो में सवार धंधेबाज उसका साथ दे रहे हैं. इसके बाद फुलवड़िया पुलिस ने एनएच 28 पर नाकेबंदी की, लेकिन दोनों वाहन चकमा देकर फरार हो गये. पुलिस ने तुरंत तकनीकी सहायता से पीछा करते हुए बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बेगमसराय से दोनों धंधेबाजों को धर दबोचा. जानकारी के अनुसार, वाहन में और भी लोग सवार थे, जो फरार हो गये. उनकी तलाश जारी है. फुलवड़िया पुलिस की यह कार्रवाई शराब माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

