बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बहियार में गुरुवार की रात बछवाड़ा थाना की पुलिस ने छापेमारी के दौरान 39 कार्टन विदेशी शराब, एक बाइक व एक मोबाइल के साथ दो शराब धंधेबाजों गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार गुप्त सूचना मिली थी की रानी तीन पंचायत के बहियार में शराब कारोबारी द्वारा शराब का खेप उतारने का काम किया है.
गिरफ्तार आरोपितों को भेजा गया जेल
सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस एएसआई कन्हैया कुमार,प्रभु नारायण सिंह, धीरज कुमार सिंह ने अपने दल बल के साथ रानी दो पंचायत के बहियार पहुंचकर 39 कार्टून विदेशी शराब,एक बाइक व एक मोबाइल के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान रानी तीन पंचायत के रानी गांव निवासी उदय राय का पुत्र सोनू कुमार व रामाकांत राय का पुत्र विनीत कुमार के रूप में की गयी है. गिरफ्तार आरोपी के पास रॉयल स्टेक कम्पनी के 375 एमएल की कुल 936 बोतल विदेशी शराब जो पंजाब राज्य निर्मित बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपी के ऊपर मध निषेद अनिनियम के तहत करवाई करते हुए न्यायिक हिरासत भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है