22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरडीपी गर्ल्स प्ल्स टू विद्यालय मंझौल में पुरस्कार वितरण के साथ तीन दिवसीय बिहार दिवस कार्यक्रम संपन्न

इस कार्यक्रम में जहां छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लोकगीतों एवं लोकनृत्यों ने बिहार की मिट्टी की सौंधी खुशबू बिखेर दी.

चेरियाबरियारपुर. बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित अनुमंडल स्तरीय कार्यक्रम के तीसरे दिन पीएम श्री श्री रा दी प 2 बालिका विद्यालय मंझौल में समारोह सह विभिन्न विधाओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि सह भूमि सुधार उप समाहर्ता मंझौल अमित राजन के द्वारा पौधारोपण कर किया गया. इस दौरान छात्राओं, स्थानीय कलाकारों, शिक्षकों, कवियों ने अपनी अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर आगंतुक अभिभावकों, ग्रामीणों एवं अतिथियों का मन मोह लिया. इस कार्यक्रम में जहां छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लोकगीतों एवं लोकनृत्यों ने बिहार की मिट्टी की सौंधी खुशबू बिखेर दी. वहीं स्थानीय कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से बिहार के गौरवशाली इतिहास को दर्शकों के समक्ष रखा, तो कवियों की कविताओ ने मानो भारत दर्शन ही करा दिया हो. समारोप समारोह के दौरान चेरिया बरियारपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अतहर हुसैन, खोदावंदपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानीराम ने भी बिहार सरकार के तमाम परोपकारी योजनाओं की तरफ दर्शकों का ध्यान आकृष्ट कराया. कवियों एवं लेखकों मे जनकवि दीनानाथ सुमित्र, वरिष्ट लेखक महेश भारती, मुकेश कुमार, आशुतोष कुमार, नीलकांत, सुदर्शन कुमार अंशुमाली, शैलेश कुमार, दीपक शेरपुरी, कृष्ण कुमार एवं रवि रत्नम ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओ से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से संपूर्ण विद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा. तथा दर्शकों ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम के दौरान बिहार के गौरवशाली अतीत को दर्शकों के सामने जीवंतता पूर्वक लाने मे भी कलाकारों ने कही कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने वाली छात्राओ मे गुड़िया कुमारी, शालिनी, मीनाक्षी, अर्चना, नेहा ने कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिया. इस दौरान विभिन्न विधाओ के लिए अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली छात्राओ को पुरस्कृत कर मेडल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. पेंटिंग के लिए प्रथम पुरस्कार साक्षी कुमारी (पी एम श्री रा दी प 2 बालिका विद्यालय मंझौल) द्वितीय पुरस्कार यूएमएस फफौत की श्वेता कुमारी, तृतीय पुरस्कार कन्या मध्य विद्यालय मंझौल की अनुकृति कुमारी को दिया गया. वाद विवाद प्रतियोगिता विषय मोबाइल वरदान या अभिशाप के लिए प्रथम पुरस्कार पी एम श्री रा दी प 2 बालिका विद्यालय मंझौल की नेहा कुमारी, द्वितीय पुरस्कार चांदनी कुमारी, तृतीय पुरस्कार रिशु कुमारी को दिया गया. भाषण के लिए पीएम श्री रा दी प 2 बालिका विद्यालय मंझौल की शालिनी राज को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार जासमीन कुमारी, तृतीय पुरस्कार गायत्री कुमारी को दिया गया. बिहार के इतिहास, भूगोल, एवं वर्तमान परिदृश्य से संबंधित क्वीज के लिए पी एम श्री रा दी प 2 बालिका विद्यालय मंझौल की पूजा कुमारी को प्रथम पुरस्कार, चांदनी कुमारी को द्वितीय पुरस्कार तथा तृतीय पुरस्कार कन्या मध्य विद्यालय मंझौल के दीपक कुमार को मिला. मूर्तिकला के लिए प्रथम पुरस्कार पी एम श्री रा दी प 2 बालिका विद्यालय मंझौल की गुड़िया कुमारी, द्वितीय पुरस्कार सगुन भारती एवं तृतीय पुरस्कार सोनाक्षी कुमारी को प्रदान किया गया. एकल नृत्य मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः पी एम श्री रा दी प 2 बालिका विद्यालय मंझौल की सोनी कुमारी, रिशु कुमारी, संध्या कुमारी को प्रदान किया गया. एकल गान के लिए प्रथम, एवं द्वितीय पुरस्कार क्रमशः पी एम श्री रा दी प 2 बालिका विद्यालय मंझौल की अर्चना कुमारी एवं पार्वती कुमारी को प्रदान किया गया. समूह गान के लिए पी एम श्री रा दी प 2 बालिका विद्यालय मंझौल की ज्योति कुमारी, डोली कुमारी, पूजा कुमारी, तथा लक्की कुमारी के दल को अव्वल पाते हुए पुरस्कृत किया गया. स्वागत गान के लिए रिशु कुमारी, सांझी कुमारी, गुड़िया कुमारी तथा मीनाक्षी कुमारी को पुरस्कृत किया गया. अनुमंडल स्तरीय इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनानाथ सुमित्र ने की. जबकि मंच संचालन मंझौल बाजार के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार एवं पी एम श्री रा दी प 2 बालिका विद्यालय मंझौल के शिक्षक निवास कुमार ने किया. इस अवसर पर मनीष कुमार, अरुण कुमार सिंह, मोहन कुमार, नरेंद्र सहनी, भवेश कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार, भूपेन्द्र पासवान, रामबाबू झा, कन्हैया झा, रंजन कुमार समेत अनेक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन पी एम श्री रा दी प 2 बालिका विद्यालय मंझौल के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ चंदन कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel