22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्मसान ले जाने के दौरान शव में हलचल से मची अफरातफरी

तेघड़ा थानाक्षेत्र में एक युवक का सर्पदंश के कारण मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव की बतायी जा रही है

तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र में एक युवक का सर्पदंश के कारण मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव की बतायी जा रही है. मृतक युवक का पहचान तेघड़ा थानाक्षेत्र के हरिहरपुर गावं निवासी रंजीत राम के लगभग पंद्रह वर्षीय पुत्र अमृत कुमार के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक मंगलवार की सुबह सर्पदंश का शिकार होने के बाद परिजन पूरे दिन झांड़ फूंक और झोलाछाप चिकित्सक के पास इलाज के लिए भटकते रह गये और नतीजन युवक को जान से हाथ धोना पड़ गया. जिसके बाद मृतक के परिजन बगैर किसी कानूनी कार्रवाई के शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए श्मसान ले जाने लगे. इस दौरान मृतक युवक के शरीर में कुछ हलचल की आहट देखकर श्मशान से सदर अस्पताल पहुंचे. जहां सदर अस्पताल के चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं सदर अस्पताल चिकित्सक ने कहा है कि प्रत्येक सरकारी अस्पताल में सर्पदंश के शिकार लोगों को बचाव के लिए उचित दवा और वैक्सीन उपलब्ध है. लोग झोलाछाप चिकित्सक और झाड़ फूंक के चक्कर में न फंसे और सीधा सरकारी अस्पताल पहुंचकर उचित चिकित्सा का लाभ लें. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. बासंतिक नवरात्रि पर महाआरती में भाग लेने उमड़े श्रद्धालु नावकोठी. प्रखंड मुख्यालय अवस्थित एपीएस प्लस टू स्कूल नावकोठी के खेल मैदान के समीप दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले बासंतिक नवरात्रि पर महाआरती का भव्य आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु नर, नारी की भीड़ उमड़ पड़ी. देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी के आचार्य वेद प्रकाश शास्त्री, आचार्य सचिन शास्त्री तथा आचार्य पुष्पेन्द्र शास्त्री ने भगवती गीत जय अंबे गौरी, मईया जय श्यामा गौरी आदि भजन पर महाआरती की प्रस्तुति दी. पूजा समिति अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि महाआरती कार्यक्रम का आयोजन विजयदशमी तक होगा. मैया की महाआरती इस स्थान के पूजा का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसकी मनोहारी झलक देखने के लिए संपूर्ण पूजा पंडाल श्रद्धालुओं की उपस्थिति से भर जाता है. महाआरती के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया जाता है. इस दौरान लोगों का कहना है कि इस मंदिर से सच्चे मन से मांगी सभी मुरादें पूरी होती हैं. इस आयोजन को सफल बनाने में मनोज कुमार पाठक, अनमोल कुमार सिंह, तरूण कुमार, रूपेश कुमार, सिकंदर सिंह, दीपक कुमार दिलकश, उत्तम कुमार सहित संपूर्ण ग्रामीणों का सराहनीय योगदान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel