वीरपुर. जोकिया पंचायत के तेलन गांव में रविवार की रात्रि एक सामुदायिक सरकारी भवन में ताला तोड़कर चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में स्थानीय मुखिया रजनीश कुमार सिंह नौला पुलिस पिकेट को आवेदन देकर इस घटना से संबंधित जानकारी दी है. बताया कि तेलन के सरकारी भवन में रात्रि में अज्ञात लोगों द्वारा ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. साथ दरवाजे का ताला भी गायब कर दिया है. वही उसमें रखे पेंट ब्रश की चोरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

