तेघड़ा. जरूरतमंद लोगों की सेवा से बढ़कर न कोई कर्म है और न कोई धर्म है. विषम परिस्थिति और प्रकृतिक आपदा में निस्सहाय लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है. उक्त बातें तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने कंपकंपती ठंड में अनुमंडल कार्यालय में पहुंचे निस्सहाय 50 से अधिक महिला एवं पुरूष जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड से बचाव को लेकर कंबल वितरण किया. बताते चलें कि एसडीओ तेघड़ा के द्वारा प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में अपने अनुमंडल क्षेत्र तेघड़ा, बछवाड़ा, मंसूरचक, भगवानपुर प्रखंड के जरूरत ममंद लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण करते हैं. इस क्रम में एसडीओ बरौनी जंक्शन एवं आसपास क्षेत्र में भी निस्सहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करते आ रहे हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ तेघड़ा ने कहा अपने ड्यूटी के बीच मानवसेवा के लिए समय निकालकर जरूरतमंद के बीच पहुंचना और उनकी पीड़ा एवं समस्या को सुनना, समझना और उसे दूर करने के लिए प्रयास करना काफी सूखा अनुभव है. उसी क्रम में कंबल वितरण का यह कार्यक्रम एक प्रयास है. बताते चलें कि पिछले दस दिनों से अधिक समय से लगातार कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. एहतियात के तौर पर डीएम के निर्देश पर स्कूल काॅलेज के संचालन में परिवर्तन का निर्देश दिया गया है. इस ठंड में सबसे अधिक परेशानी वृद्ध और बच्चे को है. बढ़ती ठंड को देखते हुए एसडीओ ने प्रखंड पदाधिकारी, सीओ और नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहों, यात्री ठहराव वाली जगह, स्टेशन के आसपास एवंसभी वार्ड क्षेत्र के प्रमुख जगहों पर अलाव की व्यवस्था का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

