बेगूसराय. जिले में सोमवार का दिन ठंड से राहत देने वाला रहा. सुबह नौ बजे के आसपास खिली धूप ने ठिठुरते जन-जीवन को गर्माहट प्रदान की. दिन के समय अधिकतम तापमान में भी वृद्धि देखी गयी और यह 5 डिग्री से बढ़कर 22 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इससे पहले यह 8 डिग्री था. धूप का असर सीधे तौर पर बाजारों पर देखने को मिला. शीतलहर के कारण पिछली दिनों में सुस्त रहे बाजारों में सोमवार को चहल-पहल देखी गयी. लोग घर से निकल कर अपनी जरूरी खरीदारी करने लगे, जो ठंड और कनकनी के कारण वे पहले नहीं कर पा रहे थे. बाजारों में ग्राहकों की बढ़ी भीड़ ने गर्माहट का एहसास करा दिया. शहर की छतों, मैदानों और पार्कों में भी दिन भर लोग नजर आए. अभिभावक अपने बच्चों के साथ मैदानों में आए और धूप का आनंद उठाया. जिले के प्रायः सभी खेल के मैदानों में बच्चों और युवाओं की भीड़ देखने को मिली. लोग धूप में विभिन्न खेल खेलते नजर आए, जिससे वातावरण में जीवंतता बनी रही. मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में शीतलहर के कारण जो मायूसी थी, वह सोमवार को समाप्त हो गई. व्यवसायियों ने भी यह देखा कि बाजार में अच्छी खासी भीड़ है और बिक्री में बढ़ोतरी हुई. लोगों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी और उन्होंने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुए काफी खरीदारी की. विशेष रूप से यह दिन ठंड से राहत देने वाला रहा और लोगों ने दिन भर धूप में समय बिताकर सामाजिक और खेल गतिविधियों का आनंद लिया. पार्कों और खेल मैदानों में युवाओं और बच्चों का उत्साह दिन भर बना रहा, जिससे शहर का माहौल गर्म और जीवंत नजर आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

