छौड़ाही. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा घोषित परिणाम में प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों के उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों ने जिले में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. शनिवार को घोषित परिणाम में सिंहमा पंचायत के अपग्रेड उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र माली चक्का गांव निवासी घुरण दास का पुत्र गुरूदेव कुमार ने 479 अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.बताया जाता है कि साधारण परिवार में जन्म लिये गुरूदेव ने पुरी शिक्षा सरकारी विद्यालय से प्राप्त कर यह मुकाम हासिल किया है.पुत्र के सफलता पर परिवार ग्रामीण और पंचायत के लोग गदगद महसूस कर रहें हैं.
शिवम ने 478 अंक किया प्राप्त
वहीं सांवत पंचायत अंतर्गत छौड़ाही बाजार स्थित हाइ स्कूल छौड़ाही मटिहानी का छात्र कैलाश चौरसिया के पुत्र शिवम कुमार ने 478 अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. सामान्य परिवार में जन्म लिये शिवम की इस सफलता से परिवार गांव और क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल है. स्कूल द्वय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं मुखिया क्रमशः अमित कुमार,सुनील कुमार साह,रामप्रीत ठाकुर,काजल कुमारी,जिलापार्षद प्रेमलता कुमारी,समाजिक कार्यकर्ता संजय पासवान,रवि रौशन कुमार,प्रणव कुमार,रामनरेश यादव,वीरेश्वर महतो,रामाश्रय चौरसिया,दानिश आलम समेत दर्जनों सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि छात्रों ने बेहतरीन सफलता हासिल कर शिक्षकों और क्षेत्र को गौरवान्वित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

