10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़कों के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग के मंत्री से मिले बखरी विधायक

बखरी विधायक सह गन्ना मंत्री संजय कुमार ने पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल से उनके कार्यालय में बखरी विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण हेतु मुलाकात कर मांगाें का ज्ञापन सौंपा है.

बखरी. बखरी विधायक सह गन्ना मंत्री संजय कुमार ने पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल से उनके कार्यालय में बखरी विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण हेतु मुलाकात कर मांगाें का ज्ञापन सौंपा है. पत्र में जिन सड़कों और पुल का जिक्र किया गया गया उसमें चकहमीद से विजयलख घाट पर बागमती नदी पर पुल निर्माण कार्य, सोनमा के प्राणपुर ग्राम में अनिल महतो के घर के निकट बागमती नदी में पुल निर्माण ताकि समस्तीपुर व दरभंगा से जुड़ाव हो सके, मंझौल से बखरी होते हुए खगड़िया जानेवाले सड़क का चौड़ीकरण करते हुए फॉरलेन निर्माण,ताकि भारी वाहनों सहित सभी गाड़ियां आवाजाही हो सके. इसके अलावा आशा पोखर स्थित पथ निर्माण विभाग के पुल का सुदृढ़ीकरण,बखरी के राम जानकी ठाकुरबाड़ी बगरस से नावकोठी जानेवाले सर्विस रोड का पक्कीकरण एवं चौड़ीकरण,लखनमिनिया से डंडारी होते हुए परिहारा आनेवाले आरडब्लूडी की सड़क को आरसीडी द्वारा टेकओवर कर सड़क का चौड़ीकरण, गढ़पुरा मुख्य बाजार की सड़क का चौड़ीकरण,गढ़पुरा रक्सी चौक से कोरियाम्मा होते हुए भनसी मोड़ तक बायपास हेतु सड़क चिन्हित कर आरडीसी द्वारा सड़क निर्माण,डंडारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत महिपाटोल के हरदिया ग्राम के बुढ़ी गंडक नदी में पुल निर्माण कार्य,डंडारी प्रखंड अंतर्गत सोहागी पुल के मोहनपुर से तेतरी, विशनपुर, हरदिया होते हुए तेरासी तक वाटरवेज बांध पर सड़क निर्माण कार्य, डंडारी प्रखंड अंतर्गत पंचरूखी कटहरी के बीच जिवैया नदी में पुल निर्माण,डंडारी प्रखंड अंतर्गत हरदिया बुढ़ी गंडक नदी से लखन यादव के डेरा होते हुए कामेचक तक सड़क निर्माण,डंडारी प्रखंड अंतर्गत श्रीनाथपुर से विशनपुर बांध तक तथा बांक चौहुमानी से बांक,कल्याणपुर, मोहब्बा तथा हरदिया बांध तक सड़क चौड़ीकरण कार्य, डफरपुर पंचायत अंतर्गत छतौना पुल से टेकनपुरा सीमान तक पीसीसी सड़क निर्माण एवं डफरपुर पंचायत अंतर्गत छतौना पुल से इस्फा पुल तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य करने की बात कही है. इस पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को बखरी विधानसभा के सभी विभागीय मामलों के शीघ्रातिशीघ्र निष्पादन हेतु निर्देशित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel