बरौनी. फुलवड़िया थानाक्षेत्र में एक बच्ची की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बीहट नगर परिषद वार्ड एक मालती गांव की बताई जा रही है. मृतका की पहचान फुलवड़िया थानाक्षेत्र नप बीहट वार्ड एक मालती गांव निवासी राजन कुमार की लगभग 21 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतका का पति रिफाइनरी में संवेदक के अंदर रहकर कार्य करता है और घटना के समय भी वह ड्यूटी में था.
घरेलू विवाद में हुई घटना
लोगों के अनुसार गुरूवार की देर शाम घरेलू मामूली विवाद से तंग आकर महिला ने फंदे से लटकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी के बाद परिजन ने बेसुध हालत में महिला को निजी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फुलवड़िया थाना पुलिस को दिया. जिसके बाद फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम की कानूनी औपचारिकता में जुट गये. वहीं फुलवड़िया थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं महिला द्वारा आत्महत्या किये जाना ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

