बीहट. कल्पवास मेला में मंगलवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.रंग दर्शन आर्ट ग्रुप,नोनपुर के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत,भजन की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.गायक शशिकांत कुमार व वादकजितेन्द्र कुमार ने छठ मैय्या की गीत मैय्या हे गंगा मैय्या और मां गंगा की आरती एवं उनकी महिमा के गीतों की दर्शकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया. इसके उपरांत एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया.वहीं जया भारती,वैष्णवी,देवलज्जीत,आंचल,दुर्गा,जया ज्योति आयुषी,अन्नु,रिमझिम ने नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया.जिला प्रशासन की ओर से कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम सहनी द्वारा सभी कलाकारों को अंग वस्त्र भेंट देकर मंच पर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

