बेगूसराय. बेगूसराय विधानसभा अंतर्गत वनद्वार में विधायक कुंदन कुमार ने प्लस टू विद्यालय वनद्वार के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. 1.96 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस विद्यालय भवन से क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेंगी. विद्यालय भवन के उद्घाटन समारोह में विधायक ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का समुचित विकास संभव नहीं है. यह विद्यालय भवन छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा. राज्य सरकार शिक्षा के प्रति कृत संकल्पित है और शिक्षा को हर वर्ग तक पहुंचाया जाए और इसके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु हरसंभव प्रयासरत है.
बेहतर शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी
उन्होंने कहा कि बेगूसराय में शैक्षिक ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. आने वाले समय में क्षेत्र में और भी बेहतर शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने में कोई कसर न छोड़ें, ताकि वे समाज और देश की प्रगति में योगदान दे सकें. विधायक ने स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी के सहयोग से हम अपने क्षेत्र को शिक्षा और विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने हेतु प्रतिबद्ध हैं.कार्यक्रम में भाजपा बेगूसराय उत्तरी के मंडल अध्यक्ष मनोज, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप पाठक, जिला महामंत्री कुंदन भारती, भाजपा नेता रूपेश गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता अविनाश कुमार, समरजीत सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

