10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : लोकगीत के साथ बीहट में शुरू हुआ पांच दिवस राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव

Begusarai News : लोक संस्कृति का संगमस्थल बना मध्य विद्यालय बीहट में आकाश गंगा रंग चौपाल संस्था बरौनी द्वारा आयोजित पंचम रंग-संगम महोत्सव में रंग यात्रा के दौरान कलाकारों ने लोकगीत, लोकनृत्य, नारदी, छाऊ जैसे अनेकों लोक विधाओं की प्रस्तुति से सांस्कृतिक छटा बिखेरी.

बीहट. लोक संस्कृति का संगमस्थल बना मध्य विद्यालय बीहट में आकाश गंगा रंग चौपाल संस्था बरौनी द्वारा आयोजित पंचम रंग-संगम महोत्सव में रंग यात्रा के दौरान कलाकारों ने लोकगीत, लोकनृत्य, नारदी, छाऊ जैसे अनेकों लोक विधाओं की प्रस्तुति से सांस्कृतिक छटा बिखेरी.खास करके मगध का ढाक,मिथिला का कठघोड़वा, मोर-मोरनी नाच, मानर, झरनी, पखावज जैसे विलुप्त होती जा रही पारम्परिक लोक प्रस्तुति ने देखनेवालों पर अमिट छाप छोड़ी. वहीं बड़हिया स्कूल के बच्चों के बैंड की धून पर कदमताल देख लोग काफी अचंभित हो रहे थे. वहीं साइकिल पे संडे टीम के बच्चों ने पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने का संदेश देकर लोगों को जाग्रत किया. इसके पूर्व मध्य विद्यालय बीहट से शुरू हुई लोक कलाकारों की रंग यात्रा को पद्मश्री सुधा वर्गीज,वरिष्ठ रंगकर्मी संजय उपाध्याय,नगर परिषद बीहट के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार,प्रसिद्ध समाजसेवी निलेश सिंह डिया,पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय,बेगूसराय जिला कबड्डी संघ चेयरमेन श्यामनंदन सिंह पन्नालाल,मध्य विद्यालय बीहट के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार,शिक्षिका अनुपमा सिंह,संस्था के अध्यक्ष अमर ज्योति,सचिव गणेश गौरव,संयोजक डॉ कुन्दन कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर लोक रंग यात्रा को क्षेत्र भ्रमण हेतु रवाना किया.नगर भ्रमण के दौरान कलाकारों ने बीहट की धरती पर कई लोक संस्कृति की विधाओं से रूबरू कराया.

नगर भ्रमण के दौरान काफी संख्या में कलाप्रेमी रहे मौजूद

नगर भ्रमण के दौरान राजीव कुमार,संतोष कुमार,रविशंकर,पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार,दुर्गामंदिर के पंकज फलाहारी, सुजीत कुमार, विश्वजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में कलाप्रेमी मौजूद थे. विदित हो कि बीहट में भारत सरकार की संस्कृति मंत्रालय,संगीत अकादमी एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के सौजन्य से आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के बैनर तले 27-31मार्च तक विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर पंचम राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव सह कला प्रदर्शनी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.नाट्य महोत्सव में कुल आठ नाटकों का मंचन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel