बेगूसराय. भीषण शीतलहर के बीच आपका सेवक आपके द्वार अभियान जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आया है. महापौर पिंकी देवी एवं पूर्व महापौर संजय कुमार के नेतृत्व में चल रहा यह जनसेवी अभियान बीते डेढ़ माह से लगातार जारी है. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-वार्ड में पहुंचकर गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े व कंबल वितरित किये जा रहे हैं. साथ ही चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कर ठिठुरते लोगों को राहत पहुंचायी जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 पत्तापुर में शिविर का आयोजन कर कंबल वितरण किया गया.मौके पर पार्षद शिविर में बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं समेत अन्य जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए. कंबल पाकर लाभार्थियों ने राहत महसूस किया. कई जरूरतमंदों ने इस मानवीय पहल के लिए आयोजकों को आशीर्वाद भी दिया. महापौर पिंकी देवी ने कहा कि शीत लहर के दौरान सबसे अधिक परेशानी गरीब और असहाय वर्ग को होती है. कोरोना काल में लोगों की तकलीफ को देखते हुए आपका सेवक आपके द्वार अभियान की शुरुआत की गयी थी. ताकि सीधे जरूरतमंदों के द्वार तक पहुंचकर सहायता दी जा सके. पूर्व महापौर संजय कुमार ने कहा कि सेवा का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. हमारा प्रयास है कि नगर निगम क्षेत्र का कोई भी जरूरतमंद ठंड में बिना सहारे न रहे और हर चेहरे पर मुस्कान लायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

