बरौनी. पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल डीआरएम विवेक भूषण सूद रविवार को मंडल के अधिनस्थ अधिकारियों की टीम के साथ अपने विशेष सैलून ट्रेन से बरौनी जंक्शन पहुंचे. इस दौरान उनके द्वार बरौनी जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर साफ सफाई, पेय जल की व्यवस्था, यात्री ठहराव की व्यवस्था का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वहीं उन्होंने क्रु लाॅबी पहुंचकर ट्रेनों के परिचालन संबंधित जानकारी ली और उपस्थित लोको पायलट और सह लोको पायलट को सुरक्षित ट्रेन परिचालन के बारे में निर्देश दिये.
किसी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई का निर्देश
इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी को यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी को लेकर निर्देश दिये कहा कि यात्री सुविधा में 24 घंटा बिजली, खानपान, पेयजल, स्टेशन साफ सफाई, सुरक्षा आदि के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही एवं शिकायत पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये. वहीं जानकारी के मुताबिक डीआरएम सोनपुर रविवार की देर शाम गढ़हरा स्काउट एंड गाइड के आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्मो, क्रू लॉबी, वाशिंग पीट, रनिंग रूम एवं बरौनी जंक्शन पर हो रहे निर्माण कार्य आदि का भी निरीक्षण किया. मौके पर स्थानीय अधिकारियों के साथ साथ मंडल के अधिकारी भी मौजूद थे. बताते चलें कि डीआरएम के बरौनी जंक्शन पर आने की सूचना से स्थानीय रेल अधिकारी की टीम में हड़कंप की स्थिति थी. जो डीआरएम के जाने के बाद खत्म हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

