17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धालुओं ने मां काली की प्रतिमा को कंधे पर लेकर क्षेत्र भ्रमण कर दी विदाई

10 दिनों तक चलने वाला दुर्गा पूजा का समापन शांतिपूर्ण माहौल में माता की प्रतिमा विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ.

बरौनी. 10 दिनों तक चलने वाला दुर्गा पूजा का समापन शांतिपूर्ण माहौल में माता की प्रतिमा विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ. इस दौरान हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए और लोगों ने माता को नम आंखों से विदाई दी. बताते चलें कि राजेन्द्र रोड, दीनदयाल रोड, फुलवड़िया आलू चट्टी रोड, डेयरी रोड एवं बस स्टैंड रोड की सभी प्रतिमाएं वरियता अनुसार कतारबद्ध होकर पूरा बरौनी मुख्य बाजार क्षेत्र में परिक्रमा के बाद निपनियां के रास्ते मधुरापुर गंगा घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना बाद पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विसर्जित की गई. इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद थी. वहीं प्रतिमा विसर्जन के दौरान जगह जगह महिला श्रद्धालुओं के द्वारा प्रतिमा का पूजा अर्चना एवं आरती किया गया. बताते चलें कि पूरे क्षेत्र में राजेन्द्र रोड भद्र काली मां, दीनदयाल रोड काली मां एवं कैदीबारी दुर्गा मां की प्रतिमा को श्रद्धालु कंधे पर लेकर मधुरापुर गंगा घाट पर प्रतिमा विसर्जन की वर्षों पुरानी परंपरा का आज भी भक्त लगभग 08 किमी पदयात्रा क्षेत्र भ्रमण कर मधुरापुर गंगा नदी में प्रतिमा विसर्जित करते हैं. प्रतिमा विसर्जन के दौरान भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य, फुलवड़िया थानाध्यक्ष विजय सहनी, पुलिस पदाधिकारी कुमार अजीत, उपेंद्र सिंह, गौतम कुमार, अनंत कुमार, कांग्रेस नता सुबोध सिंह, मुकेश गुप्ता सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel