10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : तेघड़ा नप कार्यालय की मनमानी के खिलाफ भाकपा ने किया प्रदर्शन

Begusarai News : तेघड़ा नगर कार्यालय में भ्रष्टाचार नहीं रुकी तो कम्युनिस्ट पार्टी चुप नहीं बैठेगा.

तेघड़ा. तेघड़ा नगर कार्यालय में भ्रष्टाचार नहीं रुकी तो कम्युनिस्ट पार्टी चुप नहीं बैठेगा.दो साल पहले तेघड़ा को स्वर्ग बनाने का सपना दिखा कर जनता को ठगा गया. परंतु दो साल में ही तेघड़ा को नरक से भी बदतर बनाने का काम कार्यपालक पदाधिकार और कुछ दलालों के मिलीभगत से किया जा रहा है. विकास की राशि का बंदरबांट के लिए बड़ी साजिश के तहत फुटकर दुकानदारों को जबरन उजाड़ कर फेवर ब्लॉक बिछाया जा रहा है. फिर फेवर ब्लॉक को उखाड़ कर नाला बनाया जाएगा और फिर फेवर ब्लॉक लगा कर सरकारी राशि की लूट की पूरी योजना तैयार है. उक्त बाते मंगलवार को हुए विरोध प्रदर्शन को संबोधित क,ते हुए भाकपा नेता परमानंद सिंह ने कहा.

पैदल मार्च कर कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ता

बताते चलें कि लूट की योजना को बंद करने और विगत दिनों हुए घोटाले और विकास कार्यों का हिसाब मांगने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च कर नगर कार्यालय तेघड़ा पहुंचा. कार्यक्रम की अध्यक्षता नौजवान नेता दीपक कुमार सिंह ने किया. वहीं ऑल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि तेघड़ा में भ्रष्ट पदाधिकारी को ठीक करने के कई पुराना उदाहरण है. यदि आप हिसाब नहीं देंगे तो तेघड़ा की जनता हिसाब लेने का तरीका जानती हैं. वहीं सभा को पार्टी के राज्य परिषद सदस्य चंद्र भूषण सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि नल जल योजना फेल है और योजना की राशि की लूट हो चुकी है. कार्यपालक हिसाब दे वर्ना तेघड़ा के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. बिहार राज्य किसान सभा के जिला सचिव दिनेश सिंह ने कहा की जन्म से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र तक तथा विद्यार्थियों को विभिन्न कागजातों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए मोटी रकम की वसूली की जा रही है. भ्रष्टाचार का आलम यह है कि कचरा प्रबंधन के लिए जनता से टैक्स वसूला जाता है. लेकिन कचरा सर्वत्र व्याप्त है. इस कारण क्षेत्र के लोगों के बीच संक्रामक बिमारी का खतरा सता रहा है. मौके पर उपस्थित भाकपा नेता के एक प्रतिनिधि मंडल ने तेघड़ा नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकार को 15 सूत्री स्मार पत्र सौंपा. मौके पर दीपक कुमार सिंह, मणि भूषण सिंह, छात्र नेता मो सिराज, सनातन सिंह, रामचंद्र सिंह बड़कू, दीपक कुमार एवं अमरेन्द्र सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel