बेगूसराय-रोसड़ा टू लेन पथ को चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाने के लिये डीएम तुषार सिंगला ने अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखा है. डीएम ने पत्र के माध्यम से बताया कि बेगूसराय से रोसड़ा जाने वाली एसएच- 55 जिसकी दूरी लगभग 48 किलोमीटर है. इसमें ट्रैफिक लोड अत्याधित है. ट्रैफिक लोड अधिक रहने से फोर लेन रोड निर्माण की आवश्कता है. उपरोक्त सड़क बेगूसराय से भाया मंझौल, चेरियाबरियारपुर एवं खोदावंदपुर होते हुए रोसड़ा घाट तक जाती है. रोसड़ा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी आदि जगह जाने का यह एक प्रमुख मार्ग है. वर्तमान समय में ट्रैफिक लोड अधिक होने के कारण आये दिन सड़क पर दुर्घटनाएं होते रहती है तथा जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है.
लोगों का समस्तीपुर व दरभंगा जाना होगा आसान, दुर्घटनाओं में आयेगी कमी
बेगूसराय जिला हर दृष्टिकोण से अत्याधिक महत्वपूर्ण शहर है. बेगूसराय से रोसड़ा एसएच- 55 के चौड़ीकरण कर फोरलेन के निर्माण होने से बेगूसराय से लोगों को रोसड़ा, समस्तीपुर, दरभंगा मधुबनी आदि जिलों में आवागमन करने में सुविधा होगी एवं समय के साथ-साथ ईंधन की भी बचत होगी. लोगों में रोजगार के अवसर बढ़ेगें, ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी शहर में जाकर अपना रोजगार कर सकेंगे. डीएम ने कहा कि उपरोक्त सड़क के चौड़ीकरण होने से जिले के लगभग आधे दर्जन प्रखंडों को इसका सीधा फायदा होगा तथा इससे जिले के विकास को गति मिलेगी. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान भी लोगों एवं जन-प्रतिनिधियों के द्वारा बेगूसराय-रोसड़ा पथ के चौड़ीकरण करने के संबंध में मांग उठायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

