बेगूसराय. शहर के बाजारों व एनएच-31 पर अवैध रूप से सड़क पर वाहन पार्किंग करने के खिलाफ व आवागमन को व्यवस्थित करने को लेकर यातायात डीएसपी रंजीत कुमार के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में ट्रैफिक चौक से कचहरी रोड तक अवैध रूप से कार पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान में अवैध वाहन पार्किंग के वाहन मालिकों से ट्रैफिक थाना द्वारा लगभग एक लाख पांच हजार व डीएसपी यातायात द्वारा लगभग 45 हजार रुपये की जुर्माना की राशि वसूली गयी थी. अभियान जैसे ही शुरु हुआ सड़क पर वाहन पार्किंग करने वालों के होश उड़ गये. जो चालक वाहन के करीब थे, वैसे लोग आनन-फानन में अपना वाहन सड़क पर से हटाना शुरु कर दिया. मोटर साइकिल चालक भी धराधर अपना बाइक हटाना आरंभ कर दिया. इस दौरान एनएच 31 व ट्रैफिक चौक से आंबेडकर चौक तक अफरातफरी मच गयी. अवैध रूप से आवागमन को वांछित कर खड़ी की गयी बस वाहन, कार, टैंपो व इ-रिक्शा को वाहन को जब्त कर ली गयी. जिससे जुर्माना की राशि वसूली कर बाद में छोड़ दी गयी. यातायात डीएसपी रंजीत कुमार ने बताया कि सड़क के दोनों किनारों सफेद पट्टी का निशान दिया गया है. कोई भी चालक को यदि वाहन पार्किंग करनी है तो सड़क के सफेद पट्टी के बाहर ही पार्किंग करनी चाहिए जिससे कि यातायात बाधित न हो सके. लगातार सड़कों पर ही अवैध पार्किंग की शिकायतें मिल रही थी़ इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है. विदित हो कि ट्रैफिक चौक से कचहरी चौक मार्ग पर कई माॅल व मार्केट कांप्लेक्स खुले हुए हैं. जो लोग मार्केटिंग करने आते हैं वे लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं. जिससे यातायात बाधित हो जाती है. वहीं एनएच-31 से शहर के कई ब्रांच सड़कें मिलती है. वैसे मोड़ पर भी जैसे तैसे इ9रिक्शा, टैंपो व बसें खड़ी कर दी जाती है जिससे आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पिछले दिनों इस खबर को प्रभात खबर द्वारा बड़ी प्रमुखता छापा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

