वीरपुर. राजद की प्रखंड स्तरीय बैठक राजद जिला महासचिव अर्जुन यादव के फजिलपुर पर स्थित आवास पर प्रखंंड अध्यक्ष मो अफरोज आलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. बैठक में मुख्य रूप से 17 सितंबर 2025 को बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. वही पार्टी के निर्देशानुसार प्रत्येक बुथ पर दो दो बीएलओ की नियुक्तियों पर कार्यकर्ताओं से मंतब्य लिया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा की बिहार ””””””””में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. शराब बंदी पुलिस पदाधिकारी का चारागाह बना हुआ है. शराब बंदी के बदले घर -घर में शराब मिलना आम बात हो गयी. सरकारी कार्यालय बैगेर पैसा का कोई भी कार्य नहीं होता है. इसलिए नीतीश कुमार की सरकार को उखाड़ फेकें एवं तेजस्वी यादव की सरकार बनाने का काम करे.पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर यादव , सूरज यादव, विजय कुमार वर्मा, देवन्द्र ठाकुर, मुकेश कुमार चौधरी, बब्लू यादव, मंटून राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

