बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो ओझाटोल गांव के समीप एनएच 28 पर गुरुवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक छात्र की पहचान गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव वार्ड संख्या 13 निवासी देव कुमार दास का 17 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गयी है. घटना की सूचना गांव में मिलते ही गांव में मातम छा गया घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वही बछवाड़ा पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

