20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में शिक्षक पर निलंबन की लटकी तलवार

अगर किसी भी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार करते हैं तो आप पर कार्रवाई हो सकती है. इसी तरह की एक मामला प्रकाश में आया है.

बेगूसराय. अगर किसी भी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार करते हैं तो आप पर कार्रवाई हो सकती है. इसी तरह की एक मामला प्रकाश में आया है. जिसमें आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एक शिक्षक को विभागीय कार्रवाई के साथ निलंबित करने का आदेश दिया गया है. उक्त पत्र ग्राम पंचायत सदस्य सह सचिव को भेज दिया गया है. बताते चले की छौराही प्रखंड के एकंबा पंचायत में पंचायत शिक्षक हरिशंकर यादव जो की नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डीही ठाकुरवारी टोल में पदस्थापित हैं. बताते चलें की प्राप्त वीडियो फुटेज एवं परिवाद पत्र में उल्लेखित किया गया है कि हरिशंकर यादव राजद प्रत्याशी सुशील कुमार के साथ चुनाव प्रचार में सम्मिलित है. इसी के आलोक में 12 नवंबर को अपराह्न 2:00 बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया था. लेकिन पंचायत शिक्षक हरिशंकर यादव कोई बचाव पक्ष प्रस्तुत नहीं किया. जिससे प्रथम दृष्टि में सत्य प्रतीत हो रहा है. इसी के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डीही ठाकुरबारी टोल एकम्बा के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. साथ ही यह भी कहा गया है कि आदेश की अवहेलना कर एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित की कार्रवाई कर आधोस्ताक्षरी को सूचित करने का आदेश पंचायत सचिव सदस्य सह सचिव ग्राम पंचायत एकंबा को दिया गया है. यह आदेश 12 नवंबर को ही दे दी गयी है. साथ ही इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी इसकी प्रति उपलब्ध करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel