22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चर्चित अपराधी रूपेश की संदिग्ध मौत, इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म

जिले के एक कुख्यात अपराधी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव की है. मृतक की पहचान निवासी रामाधार कुंवर के पुत्र रुपेश कुमार उर्फ बिट्टू (35) के रूप में की गयी है.

बेगूसराय. जिले के एक कुख्यात अपराधी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव की है. मृतक की पहचान निवासी रामाधार कुंवर के पुत्र रुपेश कुमार उर्फ बिट्टू (35) के रूप में की गयी है. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, लेकिन घटना के संबंध में परिजन कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि कल देर शाम में वह कोल्ड ड्रिंक लेकर आया और घर में मीट खाने बैठा. इसी दौरान खाना खाते-खाते बेहोश हो गया, उठाकर निजी अस्पताल ले गये, जहां मृत घोषित कर दिया गया. शरीर और चेहरा नीला पड़ने से स्पष्ट रूप से लग रहा है कि जहर से मौत हुई है. बताया जा रहा है वह तीन दिन पहले भागलपुर सेंट्रल जेल से जमानत पर बाहर आया था. जेल से गांव आने के बाद उसने गांव बड़े-बुजुर्गों से मिलकर आशीर्वाद लेकर कहा था कि अब कभी क्राइम नहीं करूंगा, अगर करूंगा तो आप लोग मुझे सजा दीजियेगा. लेकिन अचानक रात में जब उसकी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी, तो गांव के लोग भी अचंभित हैं कि वह खुद सुसाइड नहीं कर सकता है. इस मौत के पीछे कोई बहुत बड़ा राज है, जो जांच में ही खुलासा होगा. परिवार और गांव के लोग इस घटना को मौत नहीं, बल्कि हत्या मान रहे हैं. फिलहाल मुफ स्सिल थाना की पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. परिजन के आवेदन के आधार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel