बेगूसराय. भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में मतदान एक महत्वपूर्ण अधिकार और कर्तव्य है. इसे समझाने और लोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से तारा कॉलेज ऑफ एजुकेशन बिक्रमपुर चेरियाबरियारपुर में एक मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों, विशेषकर दलित बस्तियों में रहने वाले लोगों को उनके अधिकारों और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के महत्व के बारे में शिक्षित करना था. यह अभियान तारा कॉलेज ऑफ एजुकेशन की सह-पाठ्यक्रम समिति द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जागरूकता फैलाने का कार्य किया. कोरजाना गांव और आसपास की दलित बस्तियों पर विशेष ध्यान दिया गया. जहां लोगों को मतदान के महत्व और इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने घर-घर जाकर ग्रामीणों से संवाद किया और मतदान के महत्व को समझाया. ग्रामीणों को यह बताया गया कि मतदान न केवल उनका अधिकार है, बल्कि यह एक जिम्मेदारी भी है. शिक्षकों ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने ग्रामीणों को मतदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी और यह भी समझाया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कैसे लोकतंत्र को मजबूत करता है. शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर स्लोगन लिखे, पर्चे बांटे और छोटे-छोटे भाषण दिए. कार्यक्रम में तारा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के कई शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. शिक्षकों में एन.डी. तिवारी, प्रतिमा, राम रतन, रचना मैडम और गोपाल सर ने अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. छात्र-छात्राओं में नितीश, काजल, कोमल, सुनील, रत्नेश, सौरभ, निशु कुमारी, कामदेव कुमार, बबीता कुमारी, पल्लव कुमार, सुमित कुमार, उज्जवल कुमार, ऋतु भारती, चंदन राज, असद नैन आलम, अमृतांशु कुमार, अभिनव कुमार, ऋषु कुमारी और कंचन कुमारी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अभियान ने ग्रामीणों को उनके मताधिकार के महत्व और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया. विशेष रूप से दलित बस्तियों में इस कार्यक्रम का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला. ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और वादा किया कि वे आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

