डंडारी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर गुरुवार को खेग्रामस, मनरेगा मजदूर सभा एवं भाकपा माले के संयुक्त बैनर तले दलित गरीब महिलाओं ने आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता भाकपा-माले के प्रखंड सचिव रामकुमार तांती ने किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव सह राज्य स्थाई समिति सदस्य दिवाकर प्रसाद ने कहा एनडीए सरकार विधान सभा चुनाव के पहले महिलाओ को 10-10 हजार रूपया दिया और चुनाव के बाद गरीब दलित महिलाओ के घर और बस्ती को उजाड़ने की कार्रवाई कर रहे हैं. जो संविधान व लोकतंत्र पर हमला है. ये गरीब दशकों से अपने बसे जमीन का पर्चा देने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे बुनियादी सवाल पर काम नही करने का आरोप नीतीश व मोदी सरकार पर लगाया. यह भी कहा कि मोदी सरकार फासिस्ट शासन चला रही है. उन्होंने यूपी के भाकपा माले राज्य सचिव सुधाकर यादव और जीरा भारती को जेल से रिहा करने की मांग की और कहा बिहार मे हत्या, बलात्कार लूट, मोवलिचिंग की घटना लगातार बढ रही है. जिसपर सरकार और प्रशासन नियंत्रण करने में विफल साबित हो रही है. धरना-प्रदर्शन को पार्टी नेता इन्द्रदेव राम, एहतेशाम अहमद, राजेश मलाकार, संजय ठाकुर, जगन सादा, रामविलास रजक, मदन सहनी टारी रजक,संजय ठाकुर सत्यनारायण सादा,नारायण राम आदि नेताओ ने सम्बोधित किया.साथ ही धरना-प्रदर्शन के माध्यम से 7 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को सौंपा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

