7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यटकों की हत्या के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

विगत 22 अप्रैल को कश्मीर घाटी के पहलगाम के समीप बेसरन में आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष पर्यटकों की हुई निर्मम हत्या के विरोध में खोदावंदपुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने केंडल मार्च निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

खोदावंदपुर. विगत 22 अप्रैल को कश्मीर घाटी के पहलगाम के समीप बेसरन में आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष पर्यटकों की हुई निर्मम हत्या के विरोध में खोदावंदपुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने केंडल मार्च निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. कैंडल मार्च बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक से बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर चौक तक निकाला गया.

दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक से एसएच-55 होते हुए मिर्जापुर चौक तक किया पैदल मार्च

कैंडल मार्च में शामिल सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये और निर्दोष पयर्टकों की धर्म पूछकर हत्या करने वाले आतंकियों एवं उसे संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग भारत की नरेंद्र मोदी सरकार से की. कैंडल मार्च का नेतृत्व सनातन धर्म से जुड़ें पिन्टू कुमार शर्मा कर रहे थे. कैंडल मार्च में युवा रालोमो जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, समाजसेवी डॉ हरेराम सिंह, संतोष कुमार दास, विजय सिन्हा, चन्द्रगुप्त कुमार, अवनीश कश्यप, हीरा पासवान, रंजन कुमार, राजकुमार सहित अनेक युवाओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel