17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर सर्विस लेन व सुरक्षा मानकों की हो रही अनदेखी

शहर के मध्य से होकर गुजरने वाले देश के सबसे पुराने एवं अत्यंत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर, बिना सर्विस लेन और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के एस्केलेटेड फ्लाईओवर का निर्माण, स्थानीय नागरिकों की जनसुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ है.

बेगूसराय. शहर के मध्य से होकर गुजरने वाले देश के सबसे पुराने एवं अत्यंत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर, बिना सर्विस लेन और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के एस्केलेटेड फ्लाईओवर का निर्माण, स्थानीय नागरिकों की जनसुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ है. पूर्व-मध्य रेल दैनिक यात्री संघ बेगूसराय के महासचिव राजीव कुमार ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बेगूसराय शहर के भीतर फ्लाईओवर का निर्माणकार्य कई वर्षों से प्रगति पर है. हालांकि टाउनशिप और वीआईपी एरिया के पास आंशिक रूप से सर्विस लेन का निर्माण किया गया है, परंतु रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ट्रैफिक चौक जैसे सर्वाधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सर्विस लेन या तो बनाई ही नहीं गई है या अधूरी है. यह स्थिति भारतीय सड़क कांग्रेस और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा निर्धारित सुरक्षा और यातायात मानकों का स्पष्ट उल्लंघन है. श्री कुमार ने बताया कि स्थानीय निवासियों, यात्रियों और वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. दोपहिया और चारपहिया वाहनों, सार्वजनिक परिवहन, स्कूल वाहनों तथा आपातकालीन सेवाओं के लिए यह मार्ग अत्यंत जोखिमपूर्ण बन चुका है. पैदल यात्रियों, छात्रों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुरक्षित आवाजाही लगभग असंभव हो गई है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना में जहां शहरी या घनी आबादी वाला क्षेत्र हो, वहां सर्विस लेन का निर्माण, बैरिकेडिंग, चेतावनी संकेत, रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था, यातायात डायवर्जन योजना तथा आपातकालीन सहायता व्यवस्था अनिवार्य होती है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में इन सभी मानकों की स्पष्ट और गंभीर अनदेखी की गई है, जो एनएचएआई के अपने दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने के साथ-साथ जनसुरक्षा के प्रति भारी लापरवाही भी है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन अधिकारियों एवं जिम्मेदार संस्थाओं पर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है, वे जनहित की अपेक्षा निर्माण कंपनी के हितों की रक्षा में अधिक संलग्न प्रतीत हो रहे हैं. यह स्थिति न केवल दुखद और निराशाजनक है, बल्कि बेगूसराय जैसे उभरते औद्योगिक और शैक्षणिक नगर के लिए अत्यंत चिंताजनक भी है. उन्होंने कहा कि रेल रोड यात्री संघ बेगूसराय की मांगें है कि निर्माण स्थल पर सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल (बैरिकेडिंग, लाइटिंग, संकेत, डायवर्जन योजना आदि) तुरंत लागू किए जाएं एवं पावर हाउस चौक से जेल गेट तक स्थानीय आवागमन हेतु सर्विस लेन का निर्माण शीघ्र पूर्ण किया जाए. स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधि व नागरिकों के साथ सार्वजनिक परामर्श आयोजित कर, सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने तक निर्माण की गति नियंत्रित रखी जाए. यह मुद्दा केवल एक परियोजना का नहीं, बल्कि प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों यात्रियों, सैकड़ों वाहनों और नागरिकों के जीवन की सुरक्षा से सीधा जुड़ा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel