17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के निमित्त सभी सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजन किया गया.

बेगूसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के निमित्त सभी सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजन किया गया. साथ ही मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया. सभी सेक्टर पदाधिकारी को 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक तक जिले के बीपी प्लस टू स्कूल बेगूसराय एवं एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय में प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही प्रथम प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारी, मतदान दल -1 एवं सेक्टर पदाधिकारी के साथ मॉक ड्रिल का भी आयोजन भी किया गया. बिहार विधानसभा आम चुनाव- 2025 की सफल एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न स्तरों पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है. राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार यह प्रशिक्षण चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सटीक जानकारी प्रदान करने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों एवं नवीनतम संशोधनों से अवगत कराया जा रहा है. डीएम ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं विश्वसनीय रूप से सम्पन्न कराने केके लिये प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है. आयोग का उद्देश्य है कि प्रत्येक स्तर पर कार्यरत कर्मियों को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित कर चुनाव प्रक्रिया को त्रुटिरहित एवं व्यवस्थित बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel