बछवाड़ा. थाना क्षेत्र रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव के समीप एनएच 28 पर शुक्रवार की दोपहर अज्ञात ट्रक की ठोकर से स्कूटी सवार पिता पुत्र बुरी तरह घायल हो गया. वहीं इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गयी. पिता का इलाज चल रहा है. मृतक की मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के विशनपुर निवासी रामशरण दास का 25 वर्षीय पुत्र अमर कुमार के रूप में की गयी है. घायल की पहचान रामशरण दास के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक चमथा पंचायत में न्याय मित्र के पद पर कार्यरत था. चमथा से कार्य करके स्कूटी पर सवार होकर पिता पुत्र अपने घर बेगूसराय जा रहा था. बेगमसराय गांव के समीप एनएच 28 पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया. जिससे स्कूटी सवार पिता-पुत्र गिरकर गंभीर रूप घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया. जहां इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गयी. पिता का इलाज चल रहा. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया. मौत की खबर सुन अस्पताल पहुंचे बिहार स्टेट वार काउन्सिल सदस्य संजीव कुमार, अधिवक्ता विजय कान्त, नीरज कुमार, विशुनदेव भगत, अभिषेक जायसवाल, राजीव कुमार मुन्ना, पंकज कुमार, रामानंद आदि लोगो ने मृतक के परिजनों से मिलकर परिजनों को सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

