बीहट. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नमामि गंगे कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कसहा के प्रागंण में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, प्रभारी बीइओ पंकज कुमार मौजूद थे. विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत के साथ उनका अभिनंदन किया. वहीं विद्यालय प्रधान विकास कुमार ने माला व अंगवस्त्र देकर अतिथियों को सम्मानित किया. इसके उपरांत बच्चों ने स्वच्छता गीत, गंगा स्तुति व गीत प्रस्तुत किया. इसके अलावा इस मौके पर नमामि गंगा से संबंधित क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत कर उनका हौंसला आफजाई किया. इस मौके पर स्वच्छता ही सेवा शपथ पत्र के द्वारा गंगा को प्रदूषण मुक्त एवं अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने हेतु शपथ दिलाया गया.
स्वच्छता अभियान के तहत कसहा मध्य विद्यालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सिमरिया-दो पंचायत की मुखिया द्वारा विद्यालय के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.वहीं बरौनी बीडीओ द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय सिमरिया-2 के लिए जमीन और भवन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद कुमार ने किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सन्नी, शिक्षक नीरज कुमार मिश्र, अर्चना कुमारी, जूली कुमारी, विभा कुमारी, वागीशा शुभम, सोनी कुमारी, निशा कुमारी, उषा कुमारी, गोनर महतो, उपेन्द्र कुमार, निभा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है