36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : कला में रुकैया बनीं राज्य में सेकेंड टॉपर, विज्ञान में अंकित को मिला पांचवां स्थान

Begusarai News : इंटरमीडिएट रिजल्ट में बेगूसराय जिले के दो छात्र-छात्राओं ने राज्य के टॉप-5 में अपना जगह बनायी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेगूसराय. इंटरमीडिएट रिजल्ट में बेगूसराय जिले के दो छात्र-छात्राओं ने राज्य के टॉप-5 में अपना जगह बनाया है. इस बात से जिले में खुशी का वातावरण बना हुआ है. बीएन हाइस्कूल तेयाय की रुकैया फातिमा ने आर्ट संकाय में 471 अंक (94.2 प्रतिशत) लाकर राज्य में दूसरे स्थान पर रही. वहीं जीडी कॉलेज बेगूसराय के अंकित कुमार ने साइंस संकाय में 476 अंक (95.2 प्रतिशत) लाकर राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया. इंटरमीडिएट का रिजल्ट मंगलवार की दोपहर प्रकाशित किया गया. इससे पहले पूरे दिन छात्र-छात्राएं लगातार अपने मोबाइल पर जानकारी के लिये परेशान दिखे. वहीं कुछ साइबर कैफे पर भी छात्र-छात्राएं अपने परीक्षाफल की जानकारी लेने पहुंचे. वहीं कुछ छात्र-छात्राएं सुबह से ही रिजल्ट को लेकर मंदिरों में पूजा-अर्चना करते दिखे. बताते चलें कि इस वर्ष इंटरमीडिएट का रिजल्ट अनुमान से पहले ही विभाग ने प्रकाशित कर दिया. इससे छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में खुशी का माहौल है.

रिजल्ट देखने के लिए जिला कंप्यूटर केंद्र में जुटी रही भीड़

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी होते ही परिणाम की जानकारी के लिए पूरे दिन लोग उत्सुक रहे. जिला कंप्यूटर केंद्र, बेगूसराय में शिक्षिका प्रियंका कुमारी द्वारा विद्यार्थियों को उनका परिणाम दिखाया गया. इस दौरान छात्राओं में खुशी की लहर देखी गई. श्रृष्टि प्रिया, मुस्कान कुमारी सहित कई छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान एवं परिवार का मान बढ़ाया. निदेशक वी एन ठाकुर ने सभी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

इन छात्र-छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान

बीएन हाइस्कूल तेयाय की रुकैया फातिमा ने 471 अंक लाकर आर्ट संकाय की जिला टॉपर रही. वहीं राजकीयकृत ओमर हाइस्कूल तेघरा की मुस्कान प्रवीण ने 462 अंक लाकर दूसरे स्थान पर वहीं राजकीयकृत श्रीदुर्गा प्लस टू स्कूल मेघौल खोदाबंदपुर की खुशी कुमारी ने 461 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही. एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर के सुमीत कुमार ने 468 अंक लाकर कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही राजकीयकृत हाइस्कूल गढ़पुरा के हर्ष राज ने भी 468 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. राजकीयकृत एसएस स्कूल नारेपुर बछवाड़ा के उत्कर्ष कुमार ने 459 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि आरकेसी हाइस्कूल फुलवरिया की नंदिनी कुमारी ने 458 अंक तथा बीएन हाइस्कूल तेयाय की चांदनी कुमारी ने 458 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. जीडी कॉलेज बेगूसराय के अंकित कुमार ने साइंस संकाय में 476 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल अमारी सौरव कुमार ने 475 एवं प्लस टू गवर्मेंट राजेश्वरी हाइस्कूल चेरियाबरियारपुर के हर्ष राज ने 475 अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं राजकीयकृत श्रीदुर्गा प्लस टू स्कूल मेघौल खोदाबंदपुर के छात्र अंजेश कुमार ने 471 अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel