बेगूसराय.
जिले में कई ऐसे रेलवे गुमटी हैं, जहां वाहनों का दबाव अधिक है और लंबे समय तक गुमटी बंद रहने पर यात्रियों को परेशानी होती है. क्षेत्र भ्रमण में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सामने लोगों की मांग रहती है कि गुमटी पर आरओबी का निर्माण कराया जाये. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास से बेगूसराय जिले के तीन रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण की स्वीकृति रेलवे बोर्ड से मिली है. जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने बताया कि पहले चरण में बेगूसराय जिले के लिए तीन आरओबी की स्वीकृति मिली है जबकि कुछ और महत्वपूर्ण गुमटी के लिए कंसल्टेंसी काम कर रही है. उन्होंने बताया कि बेगूसराय जिले के विकास के लिए तीन रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए 14बी तेघड़ा, 6बी सलौना-इमली और 53 नंबर रेलवे गुमटी तिलरथ को मंजूरी मिली है. बखरी बाजार से प्रखंड अनुमंडल कार्यालय जाने के लिए सलौना-इमली रेलवे गुमटी पार करना पड़ता है. जाम से लोगों को बड़ी परेशानी होती है. तेघड़ा से भगवानपुर प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क में 14 बी रेलवे गुमटी पर वाहनों का दबाव अधिक है और तिलरथ गुमटी के एक तरफ स्टेशन और एक तरफ यार्ड है ऐसे में तीनों जगह की आवश्यकता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास से रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिली है. अब टेंडर के उपरांत कार्य शुरू होगी. बेगूसराय में तीन रेलवे ओवर ब्रिज की स्वीकृति मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय, जिला महामंत्री कुंदन भारती, सुमित सन्नी, जिला पार्षद अमित देव, तेघड़ा के राजेश कुमार गुड्डू, रामप्रवेश राय आदि ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बधाई दी है. बखरी शहर में लंबे समय से जारी ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात : बखरी. शहर में लंबे समय से जारी ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वर्षों से लंबित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण को आखिरकार हरी झंडी मिल गयी है. रेलवे ने इन पुलों के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दिया है, जिससे अब निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद है. इसका निर्माण भी रेलवे के द्वारा ही कराया जायेगा. शहर के महादेव चौक,सब्जी मंडी स्थित फाटक 6बी रेलवे ढाला पर इन आरओबी का निर्माण किया जायेगा. जो सलौना इमली स्टेशन के बीच फाटक पड़ता है. इन स्थान पर रेलवे फाटक बंद होने के कारण आए दिन लंबा जाम लगता था. जिससे आम जनता को काफी परेशानी होती थी. इधर घोषणा से स्थानीय लोगों में हर्ष देखा जा रहा है. बखरी में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या को देखते हुए लंबे समय से ओवरब्रिज निर्माण की मांग की जा रही थी. हालांकि कई बैठकों के बावजूद इस पर ठोस निर्णय नहीं हो पा रहा था.बखरी सहित सीमावर्ती जिला समस्तीपुर और खगड़िया जिले के गांव को होगा फायदा : मालूम हो कि इसके बन जाने से बखरी ही नहीं सीमावर्ती जिला यथा समस्तीपुर, खगड़िया के विधान, बहादुरपुर, हरपुर, अलौली लोगों को भी फायदा होगा. इन जगहों के व्यवसायी को बखरी के रास्ते बेगूसराय,पटना आदि जगह आने जाने में जाम से मुक्ति मिल जायेगी. वहीं बखरी से व्यवसाय में सीधे जुड़े रहेंगे.
यातायात होगा सुगम, जाम से मिलेगी मुक्ति : इन ओवरब्रिज के बन जाने से शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात सुचारू हो जायेगा. विशेष रूप से रेलवे फाटकों के कारण लगने वाले भारी जाम से लोगों को राहत मिलेगी. इससे न केवल समय की बचत होगी,बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी.जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन की रही अहम भूमिका : इस परियोजना को मंजूरी दिलाने में सांसद गिरिराज सिंह, विधायक सूर्यकांत पासवान व अन्य नेताओं और जिला अधिकारी तुषार सिंगला, एसडीएम सन्नी कुमार सौरव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उनके निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप वर्षों बाद इस महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृति मिली है. अब जब रेलवे से मंजूरी मिल चुकी है, तो उम्मीद है कि निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और निर्धारित समय सीमा में पूरा भी किया जायेगा. इससे बखरी की ट्रैफिक व्यवस्था को एक नया स्वरूप मिलेगा और शहरवासियों को राहत मिलेगी.
तिलरथ में आरओबी निर्माण की स्वीकृति से लोगों ने जतायी खुशी : बीहट. बरौनी प्रखंड क्षेत्र के तिलरथ रेलवे ढाला आरओबी (रेल ऊपरी पुल) निर्माण को लेकर बिहार सरकार की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद 53 नंबर स्पेशल रेलवे ढाला पर आरओबी निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. जल्द ही निर्माण कार्य को लेकर टेंडर निकाला जाएगा और मानकों पर खरा उतारने वाली एजेंसी को कार्य कराने की अनुमति प्रदान की जायेगी. बताते चलें कि तिलरथ रेलवे ढाला आरओबी नहीं होने से पर आने-आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ढाला होकर गुजरने वाली ट्रेनों के गुजरने के दौरान रेलवे फाटक बंद कर दिया जाता था. इस दौरान फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती थी. लगने वाली भीड़ में छात्र,दफ्तर में काम करने वाले कर्मी,मरीज को ले जाती एंबुलेंस व अन्य विशेष कार्य को लेकर आने-जाने वाले भी शामिल होते थे. यात्रियों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए कई वर्षों से यहां आरओबी निर्माण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रयास किया जाता रहा है, लेकिन समय बीतने के साथ कुछ निर्णय नहीं होने के कारण लोगों की उम्मीदें भी कम होती चली गयी थी. लेकिन रेलवे बोर्ड और बिहार सरकार की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद एक बार फिर उम्मीद बढ़ गयी है. इस आरओबी के निर्माण से जिला मुख्यालय में आने व जिला मुख्यालय से जाने वाले हजारों यात्रियों के लिए गंतव्य तक पहुंचने की राह आसान हो जायेगी. बताया जाता है कि आरओबी निर्माण से तिलरथ ढ़ाला पर लोगों को सुचारू रूप से आवागमन जारी रखने के उद्देश्य से एमडीआर (मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड) का निर्माण कार्य कार्य जल्द ही शुरू होने की आस लोगों में जग गयी है.बीहट. बरौनी प्रखंड क्षेत्र के तिलरथ रेलवे ढाला आरओबी (रेल उपरी पुल) निर्माण को लेकर बिहार सरकार की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद 53 नंबर स्पेशल रेलवे ढाला पर आरओबी निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. जल्द ही निर्माण कार्य को लेकर टेंडर निकाला जायेगा और मानकों पर खरा उतारने वाली एजेंसी को कार्य कराने की अनुमति प्रदान की जायेगी. बताते चलें कि तिलरथ रेलवे ढाला आरओबी नहीं होने से पर आने-आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ढाला होकर गुजरने वाली ट्रेनों के गुजरने के दौरान रेलवे फाटक बंद कर दिया जाता था. इस दौरान फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती थी. लगने वाली भीड़ में छात्र,दफ्तर में काम करने वाले कर्मी,मरीज को ले जाती एंबुलेंस व अन्य विशेष कार्य को लेकर आने-जाने वाले भी शामिल होते थे. यात्रियों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए कई वर्षों से यहां आरओबी निर्माण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रयास किया जाता रहा है, लेकिन समय बीतने के साथ कुछ निर्णय नहीं होने के कारण लोगों की उम्मीदें भी कम होती चली गयी थी. लेकिन रेलवे बोर्ड और बिहार सरकार की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद एक बार फिर उम्मीद बढ़ गयी है. इस आरओबी के निर्माण से जिला मुख्यालय में आने व जिला मुख्यालय से जाने वाले हजारों यात्रियों के लिए गंतव्य तक पहुंचने की राह आसान हो जायेगी. बताया जाता है कि आरओबी निर्माण से तिलरथ ढाला पर लोगों को सुचारू रूप से आवागमन जारी रखने के उद्देश्य से एमडीआर (मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड) का निर्माण कार्य कार्य जल्द ही शुरू होने की आस लोगों में जग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

